Home » अमर को किसी ने नहीं मारा…. सुल्तानपुरा मामले में आया नया मोड़

अमर को किसी ने नहीं मारा…. सुल्तानपुरा मामले में आया नया मोड़

by pawan sharma

आगरा। थाना सदर के सुल्तानपुरा में शनिवार रात को युवक की हुई मौत में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में रविवार सुबह एक परिवार सामने आया है। उनका कहना है कि मृतक अमर पुत्र नेमि चंद को किसी ने नहीं मारा बल्कि वो पुलिस के पकड़ने के डर से छत से कूद गया जिसके कारण उसे चोट आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

पीड़ित परिवार ने बताया कि मामला मोटर साइकिल टकराने का नहीं है। बल्कि मृतक अमर काफी दिनों से उनकी नाबालिग लड़की को परेशान कर रहा था। शनिवार रात को वो अपने दोस्तों के साथ आया और घर में घुसकर लड़की को उठाकर ले जाने की धमकी देने लगा। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत 1090 पर की। पुलिस के आने पर अमर भाग गया और पुलिस जब उसके घर पहुँची तो वो छत से कूद गया और तभी उसके चोट आई लेकिन पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बेकसूर लोगों को हिरासत में ले लिया है।

पीड़ित परिवार ने बताया कि मृतक काफी समय से बेटी को परेशान कर रहा था। पिछले दिनों पानी सर से ऊपर निकलने पर सदर थाने में मृतक अमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें उसे सजा भी हुई। मृतक अमन हाल ही में 45 दिनों की जेल काटकर आया है लेकिन जेल से रिहा होते ही मृतक ने फिर छेड़खानी और धमकी देना शुरु कर दिया। शनिवार को मृतक बेटी को उठाने की नियत से आया था लेकिन पुलिस को सूचना देने पर चला गया और कुछ देर बाद उसके मौत की सूचना मिली।

पीड़ित परिवार का कहना है कि क्षेत्रवासियों को इस घटना की जानकारी है और मृतक को किसी ने नहीं मारा उन्हें फंसाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment