ट्विस्टेड वेब सीरीज से सुर्खियों में रहने वाली निया शर्मा (Nia Sharma) ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसमें निया शर्मा बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान से मुकाबला करती नजर आ रही हैं।दरअसल, कुछ दिनों पहले ही अदाकारा सारा अली खान ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान कुछ ऐसा ही लुक कैरी किया था।जिसमें वे फेयरी लुक में नजर आ रहीं थीं।
निया शर्मा ने हाल ही में एक बेहद जबरदस्त फोटोशूट करवाया है। जिसमें वो स्काई ब्लू कलर की फेयरी ड्रेस में दिखाई दे रही हैं।सोशल मीडिया पर यह फोटोस शेयर होने के बाद अदाकाराओं के बीच फैशन कॉम्पिटिशन छिड़ चुका है।
विगत दिनों पूर्व सारा अली खान ने सिंड्रेला लुक में अपनी फोटो शेयर की थीं।
उन तस्वीरों में वे बेहद सिंपल नजर आ रहीं थीं लेकिन बिल्कुल उसी तरह की ड्रेस में निया शर्मा ने बोल्ड फोटोशूट करवाकर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की हैं।
बता दें सारा अली खान ने फिल्म फेयर अवार्ड में इस ब्लू कलर की फेयरी ड्रेस में शिरकत की थी। हालांकि इस लुक को निया शर्मा ने चोरी कर सारा अली खान को ही मात देने की कोशिश की।
निया शर्मा ने बोल्ड मेकअप से अपने फैंस का दिल जीत लिया है। वहीं सारा अली खान ने इसी लुक में अपने सिंपल अंदाज से लोगों का दिल जीता था जबकि निया शर्मा ने उसी फेयरी लुक में बोल्डनेस का तड़का लगा दिया।
फिलहाल ये एक जैसे लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुईं हैं।