Home » शादी के 2 दिन के बाद से ही नवविवाहिता को किया प्रताड़ित, शिकायत करने पर की मारपीट

शादी के 2 दिन के बाद से ही नवविवाहिता को किया प्रताड़ित, शिकायत करने पर की मारपीट

by admin
Harassment for additional dowry, accused of rape on brother-in-law, victim pleaded for justice from CM

Agra. आज हम 21वीं सदी में जी रहे हैं। हर समाज शिक्षित भी होता चला जा रहा है लेकिन सामाजिक बुराइयां और दहेज रूपी रूढ़िवादी प्रथाएं आज भी खत्म नहीं हो रही हैं। आज भी दहेज के लिए नवविवाहिता को अपना निशाना बनाया जा रहा है। ऐसा ही कुछ मामला आज आगरा के जिला अस्पताल में देखने को मिला। दहेज लोगों की शिकार बनी एक पीड़िता आज मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंची पीड़िता से वार्ता हुई तो उसने बताया कि उसे पति व ससुराल पक्ष ने बेरहमी के साथ पीटा और फिर घर से निकाल दिया।

शादी के 2 दिन बाद से ही शोषण

पीड़िता से जब मून ब्रेकिंग की टीम ने वार्ता की तो उसने बताया कि 4 मार्च 2022 को उसकी शादी हुई थी। शादी की सारी रस्में रीति रिवाज के साथ संपन्न की गई। उसके घर वालों ने अपनी हैसियत से बढ़कर शादी में ससुराल पक्ष के अनुसार खर्च किया लेकिन ससुराल पक्ष का असली चेहरा शादी के बाद पता चला। हाथों से मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि दो दिन बाद से ही अतिरिक्त दहेज के लिए हड़काना देना शुरू कर दिया। कहने लगे किसको ब्याह कर घर ले आए। किसी और से शादी होती तो लगभग ₹5 लाख मिलता है लेकिन इसके पिता ने तो इसमें भी कमी कर दी।

पीड़िता पूनम मिडल क्लास फैमिली से है। पिता ने पढ़ाया लिखाया और फैशन डिजाइनर बनाया। आज पूनम फैशन डिजाइनर है। पूनम ने बताया कि पिता के मिलने वालों ने यह रिश्ता कराया था। पति फिटर की आईटीआई किए हुए था। शादी के दौरान नोएडा में जॉब कर रहा था। शादी के दौरान बताया कि लड़के को ₹22000 प्रति माह मिलता है लेकिन असलियत शादी के बाद खुली। लड़के की ₹8000 की जॉब थी लेकिन दहेज की मांग के लिए उसने वह भी छोड़ दी।

‘ससुराल पक्ष को मार दो गोली’

दहेज के लिए आए दिन मारपीट की शिकायत जब घर वालों से की गई। परिवार ने रिश्ता कराने वालों से शिकायत की तो उन्होंने ससुराल पक्ष को समझाने एक बजाय उल्टा उसके माता-पिता से कह दिया कि वह इसमें कुछ नहीं कर सकते। आपको दिक्कत है तो ससुराल पक्ष के लोगों को गोली मार दो।

महिला आयोग से की शिकायत

पीड़िता पूनम ने बताया कि जब पानी सिर से ऊपर चला गया। सास के साथ-साथ पति और जेठ भी दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने लगे तो वह अपने घर वापस आ गई। उसने पति के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई। उनकी तारीखें चल रही थी लेकिन पति तारीखों पर नहीं पहुंच रहा था और बहाना बनाकर इस मामले से बचना चाह रहा था।

धोखे से बुलाकर मारपीट

पीड़िता ने बताया कि जब 12 अक्टूबर को पति तारीख पर नहीं पहुंचा तो उन्होंने जानने का प्रयास किया। पता चला कि पति की तबीयत खराब है। पति के मामा के लड़के ने अपने स्टेटस पर पति के ड्रिप चढ़ती हुई फोटो भी लगाई थी। जब इसकी सच्चाई जानने का प्रयास किया तो पति के एक रिश्तेदार जो क्राइम ब्रांच में है, वीरेंद्र से वार्ता की गई। उन्होंने बताया कि वास्तव में सौरभ की तबीयत खराब है। तबीयत खराब होने पर उन्हें लगा कि पति से मिलने जाना चाहिए। इसलिए वह पति के मामा के घर पहुंची।

जहां पति रह रहा था, वहां सभी लोगों ने उन्हें उनके माता-पिता को घर के अंदर बुलाया। फिर उनके साथ अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी। पिता अंदर कमरे में थे उनके फेंककर जूता मारा। मां और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। यह पूरा घटनाक्रम पति की मामा के बेटे विधुर ने किया। उसने मौके का फायदा उठाना भी शुरू किया। मारपीट के साथ साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया और कपड़े तक फाड़ दिए। रिश्तेदार वीरेंद्र जिनके कहने पर वह आई थी उनको बार-बार फोन करती रही लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इससे वह समझ गई कि यह एक सोची समझी साजिश थी।

थाना चित्रहाट में दर्ज कराया मुकदमा

पीड़िता ने बताया कि अपनी जान बचाने के लिए उन्होंने पुलिस को फोन किया और इस पूरे मामले की शिकायत थाना चित्रहाट में दर्ज कराई है। उसने पुलिस से मांग की है कि वह उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। पुलिस ने आज उन्हें मेडिकल के लिए भेजा है।

Related Articles

Leave a Comment