236
आगरा। मोहब्बत की नगरी में कोई भी त्यौहार हो या दिन हो खुशी मनाने के लिए सबसे पहले ताजमहल का साया ही युवाओ को पसंद आता है। अब बात नए साल की हो तो युवा कहाँ पीछे रह सकते हैं। मेहताब बाग पर युवाओं ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान कुछ ऐसा किया कि सब लोग देखते ही रह गए।
यहां दीपिका ने अपने फ्रेंड्स से अपनी पीठ पर वेलकम 2018 लिखवा कर पिक्स शूट करवाई तो उसकी फ्रेंड प्रियंका भी कहां पीछे रहती। उसने भी अपनी पीठ पर बाय-बाय 2017 लिखवा लिया और फ्रेंड्स के साथ जमकर फ़ोटो शूट कराए।
उनका यह अंदाज देख लोगों की नजर बस इन्ही पर टिकी रही। ग्रुप में शामिल युवा रौनक सोलंकी ने कहा कि इस समय पार्टी वीक चल रहा है और सभी में नए साल के आने की खुशी है। हम आज यहां इंजॉय करने आये हैं और वही कर रहे हैं।