Agra. ‘लिफ्ट खराब पड़ी है भाई, आज मुझे भी बिना लिफ्ट के काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। खुद को परेशानी होती है तो मरीजों की तकलीफ समझ में आ रही है।’ यह कहना था जिला अस्पताल के नवागत सीएमएस राजेंद्र अरोरा का जिन्होंने आज ही सीएमएस का चार्ज संभाला है।
सोमवार को जिला अस्पताल के नवागत सीएमएस राजेंद्र अरोरा ने पदभार ग्रहण कर लिया। सीएमएस का चार्ज संभाल रहे एसके वर्मा ने उन्हें सीएमएस का चार्ज सौंपा। नवागत सीएमएस राजेंद्र अरोरा का हॉस्पिटल प्रशासन चिकित्सकों व कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया। पदभार ग्रहण करते ही राजेंद्र अरोरा ने पूरे जिले अस्पताल का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्हें काफी कमियां मिली।
नवागत सीएमएस राजेंद्र अरोरा के निशाने पर इमरजेंसी विभाग रहा। इस दौरान मेडिकल में किस तरह से इलाज हो रहा है, क्या दवाइयां व उपकरण इस्तेमाल हो रहे है उन्हें चेक किया। साथ ही यहाँ की व्यवस्थाओं को और ज्यादा दुरुस्त बनाने के निर्देश दिए। दवाइयों के स्टोर को भी चेक किया।
पूरे जिले अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान नवागत सीएमएस राजेंद्र अरोरा थक गए और अपने ऑफिस के लिए नई बिल्डिंग पहुँचे। तीसरी मंजिल पर ऑफिस होने पर वह लिफ्ट से जाना चाहते थे लेकिन लिफ्ट खराब थी। इससे उन्हें सीढ़ियों से जाना पड़ा। थकान और हावी हो गयी। इस दौरान उन्होंने कहा कि लिफ्ट खराब होने से मरीज को कितनी तकलीफ हो रही है अब उन्हें पता चल रहा है।
नवागत सीएमएस ने बताया कि उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से बात की है। उन्होंने पिछला पेमेंट के लिए बोल दिया है। लिफ्ट सही कराने की व्यवस्था की जा रही है।