आगरा जनपद में अवैध रूप से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ चल रहे धरपकड़ अभियान में न्यू आगरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। न्यू आगरा थाना पुलिस ने एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 1.350 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है, साथ ही उसके साथ इस कारोबार में जुड़े उसके साथियों की धरपकड़ में जुट गई है।
न्यू आगरा पुलिस ने बताया कि मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि जल विहार चौकी क्षेत्र दयालबाग में एक तस्कर अवैध रूप से गांजे की तस्करी कर रहा है। मुखबिर से मिली सूचना पर न्यू आगरा थाना पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर जाल बिछाया और गांजा तस्कर राजेश पुत्र बदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
न्यू आगरा पुलिस ने बताया कि गांजा तस्कर राजेश से पूछताछ में पता चला है कि वह आसपास के राज्यों से सस्ते दामों पर गांजे को खरीदता है और आगरा जिले के कई स्थानों पर उसकी छोटी छोटी पुड़िया बनाकर बेच देता है। वह इस कारोबार से काफी समय से जुड़ा हुआ है।
पुलिस ने गांजा तस्कर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है, साथ ही उसका अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की धरपकड़ के भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं।