Home » NCR Railway ने पक्षियों को पानी पिलाने के लिए चलाया ‘परिंडा लगाएं, परिंदा बचाएं’ अभियान

NCR Railway ने पक्षियों को पानी पिलाने के लिए चलाया ‘परिंडा लगाएं, परिंदा बचाएं’ अभियान

by admin
NCR Railway launched 'Plant Parinda, Save Parinda' campaign to provide water to birds

Agra. उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स आगरा मंडल की ओर से शुक्रवार को ”परिंडा लगाएं, परिंदा बचाएं” अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का शुभारंभ मंडल रेल प्रबन्धक आनन्द स्वरूप द्वारा की गई। डीआरएम आगरा आनंद स्वरूप ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में पक्षियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जलपात्र लगाए। इस अभियान के दौरान लगभग दो दर्जन से अधिक जलपात्र को डीआरएम परिसर में जगह जगह लगाया गया।

भीषण गर्मी से पक्षी भी है परेशान

लगातार तापमान बढ़ रहा है और सूर्य की तपिश हर किसी को झुलसा रही है, इससे पक्षी भी अछूते नहीं है। पेड़ की छांव में पक्षियों को शीतल पेयजल मिल सके इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स आगरा मंडल ने ”परिंडा लगाएं, परिंदा बचाएं” अभियान के तहत जगह जगह मिट्टी के जलपात्र लगाए है।

”परिंडा लगाएं, परिंदा बचाएं” अभियान का शुभारंभ कर नन्हे पक्षियों को गर्मी से बचाने के लिए अपने आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीआरएम आगरा आंनद स्वरूप ने शहरवासियों से आवाहन किया कि वह भी इस तरह के अभियान से जुड़े और इस भीषण गर्मी से पक्षियों को बचाने के लिए जगह जगह मिट्टी के जलपात्र रखें जिससे पक्षी भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझा सके।

इस मौके पर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबन्धक (ओपी)/ मुख्य जिला आयुक्त (स्काउट/गाइड) मुदित चंद्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) असद सईद, अपर मंडल रेल प्रबंधक (एसएस) वीरेन्द्र वर्मा, वरि० मण्डल कार्मिक अधिकारी / जिला आयुक्त (गाइड ) मानसी वर्मा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक/ कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव, मंडल कार्मिक अधिकारी के. एल. जायसवाल, जिला सचिव प्रवीन कुमार, सहायक जिला सचिव डी. के. श्रीवास्तव, ग्रुप लीडर बी.के. जारोलिया, स्काउटर कन्हैया लाल झा, सुधीर कुमार मौर्य और रोवर/रेंजर उपस्थित रहे।

Related Articles