Home » पटियाला सेंट्रल जेल में क्लर्क बने नवजोत सिंह सिद्धू

पटियाला सेंट्रल जेल में क्लर्क बने नवजोत सिंह सिद्धू

by admin
Navjot Singh Sidhu becomes clerk in Patiala Central Jail

नई दिल्ली (26 May 2022)। पटियाला सेंट्रल जेल में क्लर्क बने नवजोत सिंह सिद्धू। अपनी सेल में ही निपटाएंगे फाइलें। पहले तीन महीने नहीं मिलेगा वेतन, फिर ये होगी सैलरी।

सेल में ही पहुंचाई जाएंगी फाइलें
रोडरेज केस में पटियाला सेंट्रल जेल में बंद 58 साल के नवजोत सिंह सिद्धू को जेल में क्लर्क काम देखेंगे। उन्हें बैरक नंबर सात में रखा गया है ाऔर उनका कैदी नंबर 241383 है। उनकी सेल के बाहर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। ऐसे में वह अपनी सेल से ही काम को निपटाएंगे। फाइलें भी सेल में ही पहुंचाई जाएंगी। शुरू के तीन महीने पहले उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान उन्हें कोई सैलरी नहीं दी जाएगी। इसके बाद उन्हें प्रतिदिन 30 से 90 रुपये तक दिए जाएंगे। काम का समय आठ घंटे है।

ये होगा काम
जेल अफसरों ने बताया कि सिद्धू को सिखाया जाएगा कि अदालत के लंबे फैसलों को कैसे छोटा किया जाए। जेल रिकॉर्ड को कैसे रखा जाए।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles