Home » 2 जनवरी से भव्य श्रीमद् भागवत कथा में राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू करेंगे ज्ञानामृत वर्षा

2 जनवरी से भव्य श्रीमद् भागवत कथा में राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू करेंगे ज्ञानामृत वर्षा

by admin
National Saint Chinmayanand Bapu will shower knowledge in the grand Shrimad Bhagwat Katha from January 2

आगरा। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के तत्वावधान में विश्व शांति और विश्व कल्याण के मनोभाव से सामाजिक सरोकारों से जुड़ी श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन नव वर्ष के पावन अवसर पर 2 जनवरी से आवास विकास कॉलोनी में बिजली घर के सामने सेक्टर 11 पार्क में किया जाएगा। ट्रस्ट के पदाधिकारी आयोजन की तैयारियों के साथ प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। रविवार को भगवान टॉकीज स्थित होटल आशादीप में आयोजन के आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया।

विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी व प्रमुख समाजसेवी मुरारी लाल गोयल ने कहा कि जन सेवा में ही धर्म का मर्म छुपा है। इसी मनोभाव के साथ हर बार की तरह इस कथा में भी हर दिन समाज सेवा और राष्ट्रीय सरोकारों से जुड़े कई कार्य किए जाएंगे। इनमें पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, हेलमेट लगाओ जीवन बचाओ के साथ-साथ गौ माता पूजन और यमुना आरती का कार्यक्रम प्रमुख रूप से शामिल रहेगा।

आकर्षक होगी कलश यात्रा

विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की ट्रस्टी सुमन गोयल ने बताया कि कथा का समय दोपहर 1:00 से शाम 5:00 बजे तक है। कथा से पूर्व सुबह 9:00 बजे कैलाशपुरी में भावना टावर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से कथा स्थल तक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। सैकड़ों महिला श्रद्धालु अपने सिर पर कलश लेकर यात्रा में प्रभु के भजन गाते हुए सहभागिता करेंगी।

कथा के दौरान विभिन्न प्रसंगों के साथ उत्सव और लीला स्वरूप श्रद्धालुओं का मन मोह लेंगे। कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्म उत्सव, पांचवे दिन गोवर्धन लीला और छप्पन भोग की दिव्य झांकी, छठवें दिन कृष्ण रुक्मणी विवाह और अंतिम दिन सुदामा चरित्र की झांकी मन मोह लेगी। मनोज गुप्ता ने बताया कि कथा स्थल पर हर दिन कथा समापन पर सभी भक्तों के लिए ट्रस्ट द्वारा भोजन प्रसादी का इंतजाम किया गया है।

यहाँ से लें कलश कूपन

कलश यात्रा में शामिल होने की इच्छुक माता-बहनें यहाँ से कलश कूपन लेकर साड़ी और कलश प्राप्त कर सकती हैं –

1- कथा स्थल, सेक्टर 11 पार्क, बिजली घर के सामने, आवास विकास कॉलोनी
2- प्रदीप खंडेलवाल एडवोकेट आवास, मकान नंबर 1095, सेक्टर-8, सीता राम मंदिर के पास, आवास विकास कॉलोनी
3- श्री राम गारमेंट्स, बोदला चौराहा
4- केएम सिंघल आवास, एलआईजी 191, ब्लॉक-ए, शास्त्रीपुरम

कथा में राकेश बंसल “ब्रश वाले” मुख्य यजमान और चेयरमैन डॉ. अशोक अग्रवाल तथा सुनीता मांगलिक दैनिक यजमान की भूमिका का निर्वाह करेंगे।

Related Articles