Home » राष्ट्रीय बजरंग दल युवा शाखा अध्यक्ष ने पीएम मोदी की तुलना बाबर से की, जाने क्यों

राष्ट्रीय बजरंग दल युवा शाखा अध्यक्ष ने पीएम मोदी की तुलना बाबर से की, जाने क्यों

by pawan sharma

आगरा। मोदी सरकार की ओर से लखनऊ-अयोध्या रैली पर प्रतिबंध लगाए जाने से राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मोदी और योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष डाॅ. प्रवीण भाई तोगड़िया व साधु संतों के सानिध्य में संविधान के दायरे में लोकतांत्रिक तरीके से 21 अक्टूबर को राम मन्दिर निर्माण के लिए अयोध्या के लिए कूच किया जाना था लेकिन केंद्र व राज्य सरकार ने इस यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जाने से नाराज राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से प्रेसवार्ता की गई।

प्रेसवार्ता के दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल के युवा शाखा के अध्यक्ष मनोज कुमार ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मानसिकता की तुलना बाबर से की है। उनका कहना था कि बाबर ने केवल राम मंदिर तोड़ा लेकिन, केंद्र सरकार ने करोड़ों हिन्दुओं की आस्था को तोड़ा है और उनकी आस्थाओं के साथ खिलवाड़ किया है।

संजय प्लेस में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मनोज ने बताया कि गुरूवार को नागपुर में संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मोदी सरकार को कहा कि राम मंदिर पर सरकार कानून लेकर आए। यही बात को लंबे समय से प्रवीण भाई तोगड़िया सरकार से कह रहे थे लेकिन भाजपा ने उन्हें बाहर का रास्ता दिया। क्या यह लोग अब मोहन भागवत को भी बाहर का रास्ता दिखाएंगे।

मनोज कुमार ने कहा कि जब हम 1990 में मुलायम सिंह की गोली से नहीं रूके, तो अब क्या रुकेंगे। करोड़ो भाजपा व संघ परिवार के लोगों की इच्छा भी है कि अयोध्या में प्रभू श्रीराम का मंदिर बने। धारा 370 हटेगी। कश्मीर में कश्मीरी पंडितों का वास होगा। क्योंकि कश्मीर कश्यम ऋषि का है, पत्थरबाजों का नहीं। कश्मीरी पंडित टेंटों में बेसब होकर रह रहे हैं और पत्थरबाज आतंक फैला रहे हैं।

प्रेसवार्ता के दौरान मनोज ने कहा कि चाहे कितनी भी रुकावटे आये, प्रतिबंध लगे लेकिन आगरा मंडल से 21 अक्टूबर की सुबह हजारों लोग और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता अयोध्या कूच करेंगे जिसका नेतृत्व साधु-संत करने वाले हैं।

Related Articles

Leave a Comment