केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान बिल के विरोध में किसान आंदोलन को तेज धार देने वाले भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को भारतीय किसान यूनियन से निकाल दिया गया है। जानकारी यह भी आ रही है कि उनके भाई नरेश टिकैत को भाकियू अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह राजेश चौहान को अध्यक्ष बनाया गया है।
बताते चलें कि आज 15 मई को भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि पर लखनऊ स्थित गन्ना किसान संस्थान में भारतीय किसान यूनियन नेताओं की बड़ी बैठक हुई। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में भारतीय किसान यूनियन संगठन के दो फाड़ हो गए। जिसमें एक भाकियू तो दूसरा भाकियू (अराजनैतिक) संगठन बनाया गया है। बैठक में टिकैत बंधुओं के खिलाफ फैसला लिया गया और राकेश टिकैत व नरेश टिकैत दोनों को संगठन से हटा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि भारतीय किसान यूनियन के कई सदस्य राकेश टिकैत की गतिविधियों को लेकर नाराज थे। उनका आरोप था कि राकेश टिकैत ने अपने राजनीतिक बयानों और गतिविधियों से संगठन को सियासी शक्ल दी, साथ ही वह कुछ चाटुकार नेताओं के बीच में फस कर रह गए हैं। भाकियू के नए अध्यक्ष बनाए गए राजेश चौहान ने नए सिरे से संगठन को तैयार करने के संकेत दिए हैं।