आगरा ।कस्बा शमशाबाद में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। जिनको नगर पालिका द्वारा उठाया तो जाता है लेकिन इसका कोई समय नहीं होता। कस्बे में जगह जगह लगे कूड़े के ढेरों की कई बार शिकायत भी की गई है। लेकिन आज तक कोई कार्यवाई नहीं हुई है। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है
शमशाबाद नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। जिसके चलते स्थानीय दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। और शमशाबाद के थाना चौराहा ,गांधी चौराहा ,मंडी गेट ,नयावास चौराहा पर कूड़े के ढेर लगे होने से जाम की स्थिति बनी रहती है।
स्थानीय दुकानदारों की माने तो नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा सुबह कस्बे की सफाई करने के बाद कस्बे के व्यस्त रोड और मुख्य चौराहे पर कूड़े के ढेर लगा दिए जाते हैं। कूड़े के ढेर घंटों लगे रहते हैं इन कूड़े के ढेरो से दुकान पर ग्राहक नहीं आते हैं और आवारा पशुओं का जमावड़ा लग जाता है। आवारा पशुओं के जमावड़ा से जाम की स्थिति बन जाती है आवारा पशुओं से कई दुर्घटना भी हो चुकी है।
कस्बा निवासियों ने कूड़े के ढेर की समस्या से निजात पाने के लिए नगर पालिका शमसाबाद में कई बार शिकायत भी की लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। कार्यवाही न होने से स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत एस डी एम फतेहाबाद, डी एम आगरा और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से की है
अब देखना होगा कि नगर पालिका शमसाबाद के अधिकारी और कर्मचारियों का उदासीन रवैया कब तक ठीक हो पाता है। या फिर कस्बा निवासियों और दुकान मालिकों की समस्या बरकरार बनी रहेगी।