आगरा। नुनिहाई स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र में वार्षिक कलशाभिषेक एव क्षमावाणी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत सर्वप्रथम भक्तों ने नुनिहाई जैन मंदिर से बैंड बाजों के साथ जलयात्रा निकालकर की। इसके बाद भक्तों ने संगीतमय में मंत्राेच्चारण के साथ पूजन करते हुए श्रीजी को पांडुक शिला पर विराजमान कर कलशाभिषेक की क्रियाएं संपन्न की।
कार्यक्रम के समापन पर सभी भक्तों ने संगीतमय श्रीजी की मंगल आरती की। इस अवसर पर भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आगरा नगर के मेयर नवीन जैन मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर अनंत जैन, सुबोध जैन मनोज जैन योगी, पवन जैन हेमंत जैन, रूपेश जैन, हरीश जैन, अरिहंत जैन, अजय जैन, हनी जैन, सुबोध जैन मीडिया प्रभारी शुभम जैन, सागर जैन, सीमा जैन नीलम जैन, अर्चना जैन, कुसुम जैन आदि उपस्थित रहे।