Home » बचपन का प्यार पाने को मुस्लिम युवती ने अपनाया हिंदू धर्म, कहा, हिजाब, तीन तलाक नहीं पसंद

बचपन का प्यार पाने को मुस्लिम युवती ने अपनाया हिंदू धर्म, कहा, हिजाब, तीन तलाक नहीं पसंद

by admin
Muslim girl adopted Hinduism to get childhood love, said, Hijab, does not like triple talaq

लखनऊ। बरेली में बचपन के प्यार को पाने के लिए मुस्लिम युवती ने अपनाया हिंदू धर्म। प्रेमी से शादी की। परिवार के धमकी देने पर एसएसपी से सुरक्षा की गुहार। वीडियो हुआ वायरल। कहा, हिजाब, तीन तलाक नहीं थे पसंद।

बरेली कोतवाली क्षेत्र के बासमंडी निवासी लुबना शाहजीन ने पिछले दिनों हिंदू धर्म अपना लिया। वह आरोही बन गई। उसने ऐसा इसीलिए किया ताकि वह अपने प्रेमी से शादी कर सके। जब परिवार ने उसे धमकी दी तो उसने एक वीडियो बनाकर सुरक्षा की गुहार लगाई। एसएसपी से शिकायत की। अब वही वीडियो वायरल हो गया है।

एक मीडिया वेबसाइट के मुताबिक, वीडियो में वह आधार कार्ड और माक्र्सशीट दिखा रही है। वह खुद को बालिग बता रही है। उसका प्रेमी भी उसके साथ है। वह कह रही है कि उसे हिजाब, तीन तलाक और हलाला जैसे नियम पसंद नहीं थे। इसलिए उसने हिंदू धर्म अपना लिया।

बचपन से थी हिन्दू धर्म मे आस्था
मीडिया वेबसाइट के मुताबिक, वह बचपन से ही पड़ोस में रहने वाले हिन्दू युवक बॉबी से प्यार करती है। सनातन धर्म में आस्था रखती है। अब उसने अपना धर्म परिवर्तन कर आरोही नाम रख लिया है। इसके साथ ही उसने अपने बचपन के प्रेमी बॉबी से शादी भी कर ली है।

घर से निकल कर दोनों बमनपुरी अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचे। पूरे विधि विधान के साथ हिन्दू धर्म अपनाया। आचार्य ने हिंदू रीति रिवाज से सोमवार को बॉबी और लुबना उर्फ आरोही की शादी करा दी। अब उसने अपने परिवार से जान का खतरा बताकर वीडियो जारी किया है और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

हलाला से होता है शोषण
युवती का कहना है कि हलाला से मानसिक व शारीरिक शोषण होता है। इस प्रक्रिया से गुजरने के बाद महिलाएं बुरी तरह से टूट जाती हैं। महिला मानसिक रूप से भी सही नहीं रहती हैं। इसीलिए कुछ बातों को ध्यान में रखने के बाद ही मुस्लिम धर्म त्यागा और अपने बचपन के प्यार को पाने के लिए हिंदू धर्म अपनाकर उसके साथ शादी कर ली। आरोही को आशंका है उसके परिवार के लोग बॉबी के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा सकते हैं। वहीं इस मामले में बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि यदि प्रेमी युगल बालिग़ है तो वह अपनी मर्जी के मालिक हैं और उन्हें सुरक्षा दी जाएगी। किसी को भी क़ानून अपने हाथ में लेने की छूट नहीं है। पुलिस ऐसी किसी भी हरकत पर सख्त कार्रवाई करेगी।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles