Home » न्यू आगरा में कुल्हाड़ी से साधु की बेरहम हत्या, मचा हड़कंप

न्यू आगरा में कुल्हाड़ी से साधु की बेरहम हत्या, मचा हड़कंप

by admin
Murderous murder of a monk with an ax in New Agra, created a stir

आगरा। न्यू आगरा थाना क्षेत्र के मऊ रोड खंदारी इलाके में एक साधु की हत्या से हड़कंप मच गया। बताते चलें साधु की हत्या का यह मामला बुधवार सुबह का है। आगरा पुलिस के मुताबिक पुलिस कंट्रोल रूम पर न्यू आगरा थाना क्षेत्र के मऊ रोड खंदारी इलाके में एक साधु की हत्या की सूचना आगरा मिली थी। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक नगर रोहन पी बोत्रे ने भी घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल शुरू की। प्रथमदृष्टया जानकारी में आया कि हत्यारों ने कुल्हाड़ी से बड़ी बेरहमी से साधु की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस ने साधु के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है। इस मामले में लूट जैसी कोई भी घटना सामने नहीं आ रही है। पुलिस यहां आने वाले लोगों से गहन पूछताछ कर रही है। आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

मौके पर पहुंची फिंगर एक्सपर्ट टीम ने कुल्हाड़ी के ऊपर उंगलियों के निशानों का भी साक्ष्य संकलन किया है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही साधु की हत्या की वारदात से पर्दा उठा दिया जाएगा और साधु की हत्या करने वाले लोग सलाखों के पीछे होंगे।

Related Articles