Home » सिर कुचलकर हत्या रिटायर्ड दरोगा की हत्या, अपने ही ख़ून पर शक

सिर कुचलकर हत्या रिटायर्ड दरोगा की हत्या, अपने ही ख़ून पर शक

by admin
Murder of a retired policeman by crushing his head, suspecting his own blood

आगरा। जिले के थाना एतमादुद्दौला क्षेत्र में आज सुबह 4:30 बजे रिटायर्ड दरोगा की सिर कुचलकर हत्या कर दी। सुबह जब उनकी पत्नी दरवाजा खोलने आई तब उन्हें इस घटना की जानकारी हुई। दरोगा की हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और शव को पोस्टमार्टम भेज जाँच पड़ताल में जुट गई है।

ये है पूरा मामला

एतमादुद्दौला क्षेत्र के बजरंग नगर में रहने वाले पूर्व दरोगा 65 वर्षीय चोखेलाल की पत्नी नेकसी देवी ने आज सुबह करीब साढ़े चार बजे अपने पति का दरवाजा खटखटाया, जब कोई भी हलचल ना हुई तो उन्होंने अपने बेटे को बुलाया और जैसे ही अंदर का नजारा देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए। कमरे के फर्श पर उनके पति की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी और पूरे कमरे में चारों तरफ खून ही खून पड़ा हुआ था।

दरोगा के हैं तीन पुत्र

पूर्व दरोगा चोखेलाल के तीन पुत्र हैं। बड़ा बेटा संजय ऑटो चलाता है, दूसरे नंबर का बेटा अजय कंप्यूटर ठीक करने का काम करता है और सबसे छोटा बेटा देवेश बेरोजगार है। संजय और अजय पास के एक घर में रहते हैं, वहीं देवेश अपने पिता के साथ इसी घर में रहता है।

सबसे छोटे बेटे पर लगा हत्या का आरोप

दरोगा के बड़े बेटे संजय ने बताया कि उनका छोटा भाई देवेश कोई भी काम नहीं करता और पिताजी से रोजाना ही पैसे की मांग करता था, जिसको लेकर कई बार पिताजी से उसका झगड़ा भी हुआ है। आज सुबह की घटना के बाद से वह लापता है। बेटे का कहना है कि कहीं ना कहीं उसने ही यह हत्या की है।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

प्रभारी थाना एतमादुद्दौला संजय त्यागी ने बताया कि पूर्व दरोगा की सिर कुचलकर हत्या की गई है, जिसकी जानकारी पर मामले की जांच पड़ताल की गई है। आरोपी अभी मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles