Home » नगर निगम एक सप्ताह में हटाएगा पालीवाल पार्क से अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइटें होंगी दुरुस्त

नगर निगम एक सप्ताह में हटाएगा पालीवाल पार्क से अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइटें होंगी दुरुस्त

by admin
Municipal Corporation will remove encroachment from Paliwal Park in a week, street lights will be repaired

आगरा (28 May 2022 Agra News)। इलाहाबाद हाई कोर्ट में उद्यान विभाग ने दाखिल किया शपथ पत्र। कहा, नगर निगम एक सप्ताह में पालीवाल पार्क में….

हाईकोर्ट में दिया शपथपत्र
पालीवाल पार्क के विकास और सुधार के लिए गुड मॉर्निंग संस्था की ओर से जनहित याचिका दाखिल की गई थी। 24 मई को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश राजेश बिन्दल की खंडपीठ ने सुनवाई की। संस्था के संरक्षक और वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन ने बताया कि उद्यान अधीक्षक ने हाईकोर्ट में शपथ पत्र दिया है। इसमें उल्लेख किया है कि नगर आयुक्त आगरा नगर निगम ने आश्वस्त किया गया है कि पालीवाल पार्क की सड़कों की स्ट्रीट लाईटिंग होगी। एक सप्ताह में पार्क में से अतिक्रमण हटा दिये जायेंगे।

जल्द होगी कार्यवाही
उन्होंने बताया कि पार्क में आश्रयहीन कुत्ते व जानवरों के सम्बन्ध में भी नगर आयुक्त आवश्यक कार्यवाही करेंगे। पार्क की टूटी हुई बाउण्ड्री व रेलिंग पर होने वाला खर्चे का एस्टीमेट एक सप्ताह में आगरा विकास प्राधिकरण उद्यान विकास समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगा। इसे उद्यान अधीक्षक यथाशीघ्र कराएंगे।

बबूल के पेड़ हटाए गए
पार्क की सफाई और पेयजल की व्यवस्था उद्यान अधीक्षक द्वारा देखी जा रही है। पार्क की हरियाली को उद्यान अधीक्षक द्वारा सही तरह से रखा जायेगा। पार्क के अन्दर जो बबूल के वृक्ष लगे हैं, उन्हें हटा दिया गया है। उनके स्थान पर अन्य वृक्ष लगा दिये गये हैं। बाल विहार के विकास के लिए आगरा विकास प्राधिकरण को सौन्दर्यीकरण को आने वाले व्यय का आंगणन प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

गंदा पानी अंदर न आए, इसे भी देखा जा रहा है
अधीशासी अभियन्ता जल निगम को भी निर्देशित किया गया है कि पार्क के पाइप लाइन के कार्य को पूरा करें ताकि गन्दा पानी पार्क में न आये। उचित ड्रेनेज व्यवस्था पार्क में हो सके। यह सभी निर्देश जिलाधिकारी आगरा की अध्यक्षता में 20 मई को हुई बैठक में दिये गये हैं।

पहल अच्छी, मगर कई मुद्दे छूटे
वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन ने उद्यान विभाग की पहल को अच्छा कदम बताया है। लेकिन यह भी कहा कि उद्यान विभाग के प्रस्तावों में कई मुद्दे छूट गए हैं, इनमें गांधी नगर गेट के निकट पार्क की कई एकड़ भूमि में विलायती बबूल की झाड़ियां लगी हैं, इसे हटवाया जाए। इसके अतिरिक्त
पार्क के एक भाग में 40 साल पुराना अमरूद के बाग में अधिकांश वृक्ष सूख चुके हैं और अब उन पर फल नहीं लगते हैं। इस भाग को वॉकिंग ट्रेक और साईकिल ट्रेक में विकसित कर उपयोगी बनाना चाहिए। सिंचाई व्यवस्था उचित हो।

उन्होंने कहा कि वजीरपुरा के निकट पार्क के भाग में काफी गंदगी है और नाला ओवरफ्लो कर रहा है, जो ठीक होना चाहिए और सफाई होनी चाहिए। संस्था के डॉ. सुशील चन्द गुप्ता, अतुल गुप्ता, राजेश खण्डेलवाल, किशोर जैन, विजय सेठिया, रविशंकर, अजय बंसल, चन्द्र कुमार माहेश्वरी, मुकेश गर्ग, सुनील अग्रवाल, अनूप गुप्ता, संतोष माहेश्वरी ने पार्क को आदर्श पार्क बनाने की अपील की है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles