294
आगरा। गुरुवार दोपहर 12 बजे थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के मंडी समिति के सामने स्थित आगरा फिरोजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवनिर्मित फ्लाईओवर का सांसद रामशंकर कठेरिया ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
कई वर्षों से चल रहे काम पर आज आखिरकार विराम लग गया जिसमें एनएचएआई द्वारा बनाया गया फ्लाईओवर लोगों के लिए पूर्ण रूप से खोल दिया गया। फ्लाईओवर के बनने से ट्रांस यमुना फेस वन एवं फेस टू के लोगों को आने जाने में आसानी होगी एवं किसी भी तरह का जो जाम सैयद चौराहे पर और गोयल चौराहे पर लगा करता था उससे भी निजात मिलेगी।
फ्लाईओवर के उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद रामशंकर कठेरिया, सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर, जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा, पार्षद प्रकाश केसवानी उर्फ शेरा एवं भारी संख्या में बीजेपी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।