Home » सांसद कठेरिया ने किया नगर पालिका के 7.5 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास

सांसद कठेरिया ने किया नगर पालिका के 7.5 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास

by pawan sharma

आगरा। एत्मादपुर के नगर पालिका कार्यालय में एससी आयोग अध्यक्ष और आगरा सांसद रामशंकर कठेरिया और जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल ने करीब 7 करोड़ की विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसके साथ ही लाभार्थियों को राशन कार्ड वितरित किए गए।

एत्मादपुर नगर पालिका परिषद में आयोजित कार्यक्रम में करीब सात करोड की योजनाओं की पट्टी गांव का शिलान्यास किया। जिसमें विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों की नींव रखी गई जिनमें इंटरलॉकिंग, आरसीसी निर्माण, शौचालय निर्माण और समर्सिबल लगाए जाने की योजना शामिल है। इस दौरान सबसे पहले आगरा सांसद कठेरिया का चेयरमैन एत्मादपुर राकेश बघेल ने फूल मालाओं से स्वागत किया और अन्य सभासदों ने सांसद और जिला पंचायत का स्वागत सम्मान किया।

लाभार्थियों को राशन कार्ड देते ऐसी आयोग अध्यक्ष और आगरा सांसद रामशंकर कठेरिया साथ हैं जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा राकेश बघेल और सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर तथा अन्य

स्वागत समारोह के बाद दिए गए वक्तव्य में कठेरिया ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की हर सरकार को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी न सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ता की है बल्कि संबंधित अधिकारी को भी यह कार्य पूरी निपुणता का और कर्मठता के साथ करना होगा। तभी पीएम मोदी का पूरे देश को खुशहाल बनाने का सपना पूरा हो पाएगा।
विकास कार्यों के शिलान्यास के बाद सांसद कठेरिया क्षेत्र के कई गांव के दौरे पर चले गए। जहां गारा पुर भीखनपुर सुरेरा सहित करीब आधा दर्जन गांवों में जन समस्याओं को सुन जल्द से जल्द निस्तारित करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान सांसद कठेरिया और जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल के साथ साथ सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर, जिला उपाध्यक्ष भाजपा राम कुमार शर्मा, नगर अध्यक्ष एत्मादपुर के पी सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष एत्मादपुर राकेश बघेल, मंच संचालक अरुण उपाध्याय, सभासद माधव भैया, युवा नेता मयंक शर्मा, राष्ट्रीय गडरिया आर्मी के सदस्य पिंकी फौजी, राज बघेल, उप जिला अधिकारी एत्मादपुर अंबरीश कुमार बिंद, तहसीलदार एत्मादपुर प्रेमपाल सिंह, एसडीएम सदर और ई ओ नगर पालिका अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment