Home » सांसद जगदंबिका पाल ने आगरा मेट्रो और स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

सांसद जगदंबिका पाल ने आगरा मेट्रो और स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

by admin
MP Jagdambika Pal inspected the ongoing works under Agra Metro and Smart City

Agra. शुक्रवार को आगरा आए संसदीय स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष सांसद जगदंबिका पाल सहित 31 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने आगरा में चल रहे आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट और आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉरपोरेशन अधिकारियों से मिलकर आगरा मेट्रो के चल रहे कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। साथ ही मेट्रो प्रोजेक्ट के साथ चल रहे अन्य प्रोजेक्ट की भी जानकारी ली।इस दौरान मेट्रो के अधिकारियों ने उन्हें मेट्रो का कितना काम पूरा हो चुका है और उसकी क्या स्थिति है, इससे भी अवगत कराया। स्टैंडिंग कमिटी के निरीक्षण के मद्देनजर फतेहाबाद रोड के एक हिस्से को अल्पकाल के लिए बंद कर दिया गया। दोनों तरफ के वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया।

MP Jagdambika Pal inspected the ongoing works under Agra Metro and Smart City

आगरा मेट्रो के निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन करने के बाद स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ संसदीय स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि मंडल ने केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे विकास कार्य को भी देखा और उनका भौतिक सत्यापन कर उनकी गुणवत्ता की भी जांच की। स्मार्ट सिटी और मेट्रो परियोजना के कार्य के भौतिक सत्यापन के बाद कमेटी के चेयरमैन और सभी सदस्य संतुष्ट नजर आए।

संसदीय स्टैंडिंग कमेटी का आगरा पहुंचने पर जेपी होटल में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा स्वागत किया गया।। संसदीय स्टैंडिंग कमेटी के निरीक्षण को देखते हुए नगर निगम की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रंगोली सजाई। इसमें प्रमुख रूप से नगर निगम परिसर, सूरसदन तिराहा, फतेहाबाद रोड शामिल हैं। फतेहाबाद रोड स्थित टीडीआई मॉल के ठीक सामने तिराहा के पास कट को बंद कर दिया गया। टीडीआई मॉल से शिल्पग्राम के रोड की तरफ वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी अनिल कुमार भी मौजूद रहे।

MP Jagdambika Pal inspected the ongoing works under Agra Metro and Smart City

संसदीय स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने बताया कि आगरा में मेट्रो का काम जोर शोर से चल रहा है। लगभग 29 किलोमीटर की मेट्रो पूरी आगरा में बिछाई जानी है।फतेहाबाद रोड पर एक स्टेशन का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। और भी काम तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। साथ ही बताया कि वे मेट्रो के काम से संतुष्ट हैं।इसके साथ ही आगे उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना और केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण करना है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत ताजगंज क्षेत्र में क्या-क्या काम हुए हैं यह भी देखना है।बता दें निरीक्षण के बाद इसकी रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी।

Related Articles