आगरा। किड्स गैलेक्सी प्ले स्कूल में बुधवार को द्वितीय वार्षिकोत्सव धूम-धाम से मनाया गया।जहाँ बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर समा बांध दिया वही रैंप पर बच्चों के साथ मदर्स ने मॉडलिंग करके अलग माहोल बना दिया। सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि जिला अभिहित अधिकारी डॉ श्वेता सैनी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बच्चों ने नाट्य, गायन व नृत्य में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मदर्स एंड किड्स की मॉडलिंग ने कार्यक्रम में अलग समां बाँध दिया।
इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ श्वेता सैनी ने बच्चों और अभिभावको को संबोधित करते हुए बताया कि बच्चों को बचपन से खान पान का ध्यान रखना चाहिए फास्ट फ़ूड से दुरी बनानी चाहिये क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का वास होता है।
इससे पूर्व अतिथियों को प्रिंसिपल सिमरन और एलिशा खंडेलवाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर कीर्ति, कीर्ति वाधवानी ,शालू और आकांक्षा मौजूद रहे।