आगरा। टूंडला से आगरा आ रहे एक्टिवा सवार मां बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इससे भी ज्यादा दु:खद बात यह थी कि कुछ समय पहले ही उनके परिवार में पिता और बेटी की मौत हो चुकी थी। इस हादसे के बाद उनके परिवार में अब कोई नहीं बचा है।
बताते चलें कि ब्रिज बिहार कॉलोनी टूंडला निवासी 18 वर्षीय हर्षित सोमवार दोपहर को अपनी मां रमा दीक्षित के साथ एक्टिवा से आगरा आ रहा था। हाईवे पर झरना नाला के पास अचानक एक कैंटर ने तेजी से मोड़ लिया जिससे उनकी एक्टिवा सेंटर में जा घुसी और मां-बेटे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जब परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की तो हर्षित के मामा पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
मृतक हर्षित के मामा हरिओम दीक्षित ने बताया कि परिवार में सबसे पहले हर्षित के पिता रामबाबू की लगभग 4 साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसके बाद बड़ी बहन शिवानी थी जिसकी 1 साल पहले शादी तय हुई थी लेकिन शादी के 1 महीने पहले ही हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई थी। अब सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत के बाद पूरा परिवार खत्म हो गया।