Home » ताज़महल देखने पहुंची विदेशी पर्यटक पर बंदरों का हमला, देखें वीडियो

ताज़महल देखने पहुंची विदेशी पर्यटक पर बंदरों का हमला, देखें वीडियो

by admin

Agra. ताजमहल पर बंदरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है लेकिन संबंधित विभाग इसके प्रति संजीदा दिखाई नहीं दे रहा है जिसका खामियाजा ताजमहल पहुंचने वाले पर्यटक भुगत रहे हैं। आज बुधवार को भी खूंखार बंदरों ने एक पर्यटक को अपना निशाना बनाया। बंदर अचानक से आए और उसके ऊपर झपट गए। यह देखकर पर्यटक बुरी तरह से हम गई और जान छुड़ाकर भागी। किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

विदेशी महिला पर बंदरों का हमला

ताजमहल देखने के साथ-साथ कुछ पर्यटक एक दर्द भी वापस लेकर अपने घर लौट रहे हैं। ताजमहल में यह दर्द उन्हें खूंखार बंदर दे रहे हैं जो आए दिन पर्यटकों को अपना निशाना बना रहे हैं। आज बुधवार को खूंखार बंदरों ने विदेशी महिला पर्यटक को घेर लिया। एक बंदर उसके कपड़ों से लटकने लगा तो दूसरा झपट्टा मारने लगा। पर्यटक ने खुद को किसी तरह से बचाया और वहां से तुरंत चली गयी।

चमेली फर्श पर हुआ घटनाक्रम

चमेली फर्श पर यमुना किनारा की तरफ बेंच पर बैठी हुईं दो विदेशी पर्यटक फोटो खींच रही थीं। इसी दौरान वहां एक के पीछे एक दो बंदर पहुंच गए। उन्होंने बेंच पर बैठी पर्यटक को घेर लिया। बंदर ने उसके पैर में काटने की कोशिश की, लेकिन पर्यटक ने किसी तरह स्वयं को बचाया। इसके बाद दाेनों पर्यटक वहां से चली आईं। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें पर्यटक बंदर से बचने की कोशिश कर रही है।

इससे पूर्व रविवार को तमिलनाडु के नीलगिरी से आए शाहीन रशीद को पीठ में बंदर ने काट लिया था। पर्यटक की चीख-पुकार सुनकर अन्य पर्यटकों ने बंदरों को भगाया था। सोमवार को स्वीडन की पर्यटक व्योनक ड्रेसलर पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया था। एक बंदर ने उन्हें काट लिया था, जिसके बाद पर्यटक को अस्पताल ले जाया गया था। इससे पूर्व भी बंदर पर्यटकों को काटते रहे हैं।

एएसआइ ने लगाए हैं बोर्ड

एएसआइ ने ताजमहल में बंदरों से दूर रहने के लिए चेतावनी बोर्ड लगा रखे हैं जबकि बंदरों की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम व वन एवं वन्य जीव विभाग को कदम उठाने चाहिए। दोनों विभागों के पास बंदरों की समस्या के समाधान को कोई उचित योजना नहीं है। जब कभी प्रशासन यह सरकार का नुमाइंदा इस मसले पर कोई बात करता है तो उस पर भी स्थानीय अधिकारी गोलमोल जवाब देकर अपनी जान बचा लेते हैं।

Related Articles

Leave a Comment