Home » ट्रेनों में मोबाइल चोरी कर हो जाते थे फरार, चेकिंग में एक गिरफ्तार

ट्रेनों में मोबाइल चोरी कर हो जाते थे फरार, चेकिंग में एक गिरफ्तार

by admin
Mobiles used to be stolen in trains, absconding, one arrested in checking

Agra. आगरा कैंट स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त चेकिंग के दौरान टीम ने चलती ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।

आगरा कैंट स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त चेकिंग के दौरान टीम ने चलती ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। इस शातिर चोर से जीआरपी आगरा कैंट ने दो चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। जीआरपी आगरा के ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। आरोपी पहले भी अपराधिक वारदातों में जेल जा चुका है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से आगरा कैंट स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी। इसी चेकिंग के दौरान टीम ने ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया। यह शातिर चोर राधे वाली गली शाहगंज निवासी शकील है, जो पहले भी चोरी की वारदातों में जेल जा चुका है।

जीआरपी आगरा कैंट ने बताया कि आरोपी चोर से दो मोबाइल भी बरामद किए हैं और कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही इसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment