फ़िरोज़ाबाद। जसराना क्षेत्र के खंडित नहर के पास उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक सिपाही का शव नहर के मिला। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। नहर में शव मिलने की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुँच गए और शव को बाहर निकाला। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया और इस घटना की जानकारी मृतक सिपाही के परिजनों को दी। सिपाही का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया और परिजन पोस्टमार्टम ग्रह पहुँच गए।
परिजनों ने बताया कि मृतक शिवराम पिछली 22 सितंबर से लापता थे। उनकी तलाश की जा रही थी लेकिन कोई पता नही लग सका। आज उनका शव नहर के मिला है। इस घटना से परिजन टूट गए है। परिजनों का कहना है कि शिवराम की हत्या की गई है।
सीओ जसराना ओपी सिंह ने बताया कि जसराना थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुरा निवासी सिपाही शिवराम सिंह पुत्र मुलायम सिंह का शव मिला है। मृतक सिपाही कासगंज पुलिस लाइन में तैनात था जो पिछले कई दिनों से लापता था। शव का पोस्ट कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।