Home » मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2019 : ताज़ के साये में 15 देशों की सुंदरियों का कराया फ़ोटोशूट

मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2019 : ताज़ के साये में 15 देशों की सुंदरियों का कराया फ़ोटोशूट

by pawan sharma

आगरा। मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2019 की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2019 में प्रतिभाग करने वाली करीब 15 देशों की 172 महिला प्रतिभागी ग्रूमिंग क्लास के लिए आगरा आई हुई हैं। देश विदेश से आई महिला प्रतिभागी दो दिनों तक आगरा में ही रुक कर अपनी सुंदरता को निखारने के साथ साथ इस आयोजन से संबंधित जानकारी ले रही हैं। ग्रूमिंग क्लासिस के पहले दिन यह सभी प्रतिभागी ताज के साये में फोटो शूट कराने के लिए मेहताब बाग पहुँची जहाँ सभी महिला प्रतिभागियों ने अलग अलग अंदाज में फोटो शूट कराये। ताज के साये में फ़ोटो सूट कराकर सभी मॉडल्स उत्साहित दिखाई दी।

आयोजकों ने बताया कि देश-विदेश से आई इन सभी मॉडल्स की प्रतिभा को निखारने का काम किया जा रहा है। सिल्वी रोजर बालो को संवारने के टिप्स देंगी तो फरहीन प्रभाकर सभी को कैमरा फेस करना सिखाएंगी। आयोजको ने बताया कि आज ग्रूमिंग के पहले दिन सभी मॉडल्स का मेहताब बाग में फ़ोटो शूट किया है।

आयोजको ने बताया कि इस कॉम्पटीशन में देश के 22 शहरों और 15 देशों की मॉडल्स ने भाग लिया है। यह कॉम्पटीशन 6 महीनों तक चलेगा जिसका फाइनल अक्टूबर में ग्रीस में होगा।

ताज के साये मेहताब बाग में फ़ोटो शूट कराने के बाद मॉडल्स का कहना था कि बेस्ट मॉडल्स और भारत की खूबसूरत महिला बनने का मौका इसके माध्यम से मिला है।

Related Articles

Leave a Comment