आगरा। प्रवेश पत्र देने के नाम पर उत्तम इंस्टिट्यूट में अवैध रुप से धन उगाही का मामला सामने आया है। छात्रों ने इसका विरोध किया और जमकर हंगामा काटा। आरोप है कि संस्थान में जमकर बवाल होने पर भी संस्थान का प्रशासन नहीं माना और बिना पैसे दिए एडमिट कार्ड देने से मना कर दिया। इतना ही नही छात्रों को प्रदर्शन करने पर एडमिट कार्ड न देने व भविष्य खराब करने की धमकी भी दी गयी।
प्रवेश पत्र के नाम पर उत्तम इंस्टिट्यूट में किस तरह से धन उगाही हो रही है इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग रुपए लेने के बाद छात्रों को एडमिट कार्ड देते हुए दिखाई दे रहे है।
बताया जाता है कि प्रवेश पत्र के नाम पर धन उगाही और छात्रों के प्रदर्शन की सूचना पर एक महिला पत्रकार भी पहुँची थी। कवरेज के दौरान उत्तम इंस्टिट्यूट के मैनेजमेंट के लोगों ने महिला पत्रकार के साथ हर दर्जे की अभद्रता की। मौके पर मौजूद पुलिस मूक दर्शक बनी रही। उत्तम इंस्टिट्यूट में प्रवेश पत्र के नाम पर हो रही धन उगाही का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
संस्थान के एक छात्र ने बताया कि रेगुलर आने के बाद भी उनकी उपस्थिति कम दिखाई गई और एडमिट कार्ड दिए जाने के नाम पर छात्रों से 200 रुपये लिए जा रहे है। जब इसका विरोध किया तो सभी ने भविष्य खराब कर देने की धमकी दे दी।
महिला पत्रकार के साथ अभद्रता किये जाने का मामले ने तूल पकड़ा और मामला पुलिस के आलाधिकारियों के पास पहुँच गया। बताया जाता है कि इस मामले में एडीजी ने संस्थान के ख़िलाफ़ एफआईआर किये जाने के निर्देश दिए गए हैं