Home » नहीं थम रहा है खनन, शमशाबाद से खनन माफियाओं का वीडियो वायरल!

नहीं थम रहा है खनन, शमशाबाद से खनन माफियाओं का वीडियो वायरल!

by admin
Mining is not stopping, video of mining mafia from Shamshabad goes viral!

आगरा (29 May 2022 Agra News)। नहीं थम रहा है खनन, शमशाबाद से खनन माफियाओं का वीडियो वायरल!

अभी कुछ दिन पूर्व एसडीएम खेरागढ़ ने कस्बे से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल के साथ कस्बे में पहुंची थी। तभी ट्रैक्टर पर सवार कुछ खनन माफियाओं द्वारा प्रशासनिक अधिकारी को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की गई। जिसके चलते मौके पर मौजूद पुलिस ने दो खनन माफियाओं को पकड़ कर जेल भेजा था। इसके बाद सकते में आए अधिकारियों ने जनपद भर में खनन माफियाओं के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरुआत की और स्थानीय पुलिस को खनन माफियाओं के खिलाफ दिशानिर्देश जारी किए। इसके बावजूद रात में खनन का कार्य जोरों पर है।

खैरागढ़ के बाद रविवार को शमशाबाद इलाके से दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए हैं। इस वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि खनन माफिया किस तरीके से अवैध खनन के कार्य को अंजाम दे रहे हैं। थाने से चंद कदमों की दूरी पर अवैध खनन का कार्य चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक खनन माफिया शमशाबाद से खैरागढ़ की सीमा से लगे हुए इलाके से अपनी ताकत पर खनन करते हैं। बताया यह भी जा रहा है कि अमन नाम का कोई प्राइवेट व्यक्ति दो हजार प्रति ट्रैक्टर ट्रॉली की एंट्री कराता है। जिसकी रकम स्थानीय पुलिस तक पहुंचती है।
हालांकि मून ब्रेकिंग सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

सवाल इस बात का है कि जिस तरीके की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वह कहीं न कहीं स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठा रहे हैं। अब देखना होगा कि सोशल मीडिया पर खनन माफियाओं के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं।

Related Articles