Agra. मोबाइल शॉप स्वामी के उस समय होश उड़ गए जब दुकान का ताला खोलकर शटर उठाया तो दुकान में सारा सामान बिखरा हुआ दिखाई दिया। दुकान की रैक में रखे मोबाइल नहीं थे। दुकान के अंदर दुकान स्वामी ने प्रवेश किया तो देखा दुकान की एक तरफ साइड से छत कटी हुई है। मोबाइल शॉप स्वामी इस दृश्य को देखकर तुरंत पुलिस को सूचित किया। दुकान के चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
घटना थाना ताजगंज क्षेत्र के एकता चौकी के अंतर्गत देवरी रोड की है। देवरी रोड पर तन्मय नाम से मोबाइल शॉप है जिसे बीती रात अज्ञात चोरों ने बनाया अपना निशाना है। दुकान में चोरी होने की जानकारी दुकान स्वामी को सुबह हुई जब दुकान स्वामी ने दुकान खोली। दुकान में सारा सामान बिखरा हुआ था मोबाइल और लैपटॉप भी गायब थे, अंदर जाकर देखा तो ऊपर से दुकान की छत कटी हुई थी।

पीड़ित दुकान स्वामी मनोज शर्मा ने बताया कि अज्ञात चोरों ने दुकान की छत काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दुकान से करीब 40 मोबाइल, लैपटॉप, 20 हजार नगद व दुकान में रखा मोबाइल से संबंधित सामान अज्ञात चोर चुरा कर ले गए हैं।
घटना की जानकारी पीड़ित दुकान स्वामी ने पुलिस को दी। जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, पूरी दुकान का पुलिस ने मुआयना किया और पूछताछ की। पीड़ित दुकान स्वामी ने तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्र में दुकान की छत काटकर हुई चोरी से दहशत का माहौल है और क्षेत्र के व्यापारी वर्ग पुलिस से अज्ञात चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9