278
आगरा। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के अंर्तगत चल रहे विद्युतीकरण के खंभों से दो चोर 3600 मीटर तार काट ले गये। वहीं चोरों की गाडी से दो खंभे भी धराशायी हो गये। प्राइवेट कंपनी के ठेकेदार ने इस संदर्भ में थाना फतेहाबाद में तहरीर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईस्ट इंडिया उद्योग लि. कंपनी द्वारा दीन दयाल ग्रामीण ज्योती योजना के अंर्तगत ग्राम प्रतापपुरा से नगरचंद तक खंभों पर तार डाले जाने का काम चल रहा है। सोमवार सुबह जब मजदूर काम करने आये तो देखा कि 22 खंभों के तीन तार काटे गये जो लगभग 3600 मीटर के थे। वहीं दो खंभे भी क्षतिग्रस्त थे जिसकी कीमत करीब 7 लाख रूपये थी। कंपनी के ठेकेदार रामतीर्थ ने 100 नंबर पर इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं इसकी लिखित तहरीर थाना फतेहाबाद में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।