Home » अधेड़ ने की मासूम के साथ घिनौनी हरक़त, पुलिस की गिरफ़्त में आरोपी

अधेड़ ने की मासूम के साथ घिनौनी हरक़त, पुलिस की गिरफ़्त में आरोपी

by admin

आगरा। शुक्रवार देर शाम से गायब हुई मासूम के साथ एक अधेड़ ने बलात्कार जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम देकर इंसानियत के रिश्तों को शर्मशार कर दिया। शाम को एक बच्ची के गायब होने पर बच्ची के परिजन क्षेत्रीय लोगों की मदद से बच्ची को ढूंढ रहे थे। तभी किसी ने सूचना दी कि एक अधेड़ को बच्ची के साथ सेक्टर पांच के खंडरो में जाता हुआ देखा गया था। इस सूचना पर जब बच्ची के परिजन और क्षेत्रीय लोग पहुँचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। बच्ची खून से लथपथ थी। बच्ची को इस हालात में देखकर परिजन टूट गए तो क्षेत्रीय लोगों ने बच्ची को इलाज के लिए पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

इस घटना से नाराज लोगों ने तुरन्त पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर क्षेत्रीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुँच गयी और आरोपी को लोगों की मदद से रात को ही गिरफ़्तार कर लिया गया।

मामला जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के आवास विकास सेक्टर तीन का है। पड़ोस में अपने रिश्तेदार से मिलने आने वाला अधेड़ चेलाराम शाम को घर के बाहर खेल रही मासूम को टॉफी का लालच लेकर ले गया। पिछले 15 दिनों से आ रहे अधेड़ चेलाराम पर सभी विश्वास कर बैठे और यह घटना घट गयी। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि बच्ची के गायब होने की सूचना पर तुरंत उसकी तलाश शुरु कर दी। बच्ची रात को खंडर में मिली जिसके साथ चेलाराम ने घिनौना कृत्य किया। बच्ची अस्पताल में भर्ती है।

क्षेत्रीय पुलिस का कहना है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बच्ची का डाक्टरी परीक्षण कराया गया है। अभी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मेडिकल रिपोर्ट आने पर धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं। थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी पहले मथुरा में भी 8 साल की मासूम के साथ बलात्कार करने के मामले में जेल जा चुका है।

Related Articles

Leave a Comment