Home » आगरा कॉलेज में स्नातक के विभिन्न कोर्सों की मेरिट सूची घोषित, 4 व 5 अगस्त को सभी कक्षाओं के साक्षात्कार

आगरा कॉलेज में स्नातक के विभिन्न कोर्सों की मेरिट सूची घोषित, 4 व 5 अगस्त को सभी कक्षाओं के साक्षात्कार

by admin
  • बीएससी बायोटैक में प्रवेश प्रारम्भ
  • बीबीए का योग्यता सूचकांक सर्वाधिक 85.60
  • फीस जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त

आगरा कॉलेज, आगरा में नवीन सत्र 2023-24 हेतु एक पत्रकार वार्ता का आयोजन महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जिसे सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि देश-विदेश में लाखों लोगों को शिक्षा के उजाले से प्रकाशित करने वाला आगरा कॉलेज, आगरा इस वर्ष अपनी स्थापना के दो सौ वर्ष मना रहा है। इन दो सौ वर्षों में महाविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक आयाम स्थापित किये हैं। महाविद्यालय परिवार के लिए यह हर्ष का विषय है कि यहॉ पर शिक्षा प्राप्त कर, हजारों विद्यार्थी समाज के विविध क्षेत्रों में स्थापित होकर कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं।

प्राचार्य प्रो शुक्ला ने आगे कहा कि इस 200वें वर्ष में सम्पूर्ण कॉलेज परिसर को सीसीटीवी कैमरे से युक्त किया जा रहा है। महाविद्यालय के विभिन्न स्थल यथा व्याख्यान कक्ष, ऑडीटोरियम/सेमिनार हॉल, मुख्य परिसर एवं महिला विंग के विभिन्न मार्ग, प्राचार्य सचिवालय, पार्किंग आदि सीसीटीवी कैमरों से आच्छदित हो चुके हैं, शेष स्थानों पर शीघ्र ही लगा दिये जायेंगे। इन कैमरों के माध्यम से सम्पूर्ण परीक्षा, अनुशासन आदि कार्यों पर नियंत्रण कक्ष में बैठकर निगरानी की जाती है। विद्यार्थियों की एक लम्बे समय से पृथक एवं आधुनिक शौचालय की मांग थी, महाविद्यालय प्रबन्ध समिति ने इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक पृथक टॉयलेट ब्लॉक की अनुमति दी, जिसका निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और इसे अति शीघ्र ही छात्र-छात्राओं के लिए प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

साथ ही उन्होंने बताया कि इस वर्ष महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय में एमकॉम भी प्रारम्भ हो रहा है, जिसमें 180 सीटों पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा। उन्होंने सत्र 2023-24 हेतु विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश हेतु मेरिट सूची भी घोषित की। योग्यता सूची का निर्धारण विश्वविद्यालय की संशोधित नियमावली के अनुसार इण्टरमीडिएट के अंकों तथा अधिभार को जोड़कर ही बनाई गई है। प्रथम सूची के अर्ह छात्र/छात्राओं को एसएमएस के माध्यम से भी जानकारी प्रेषित की गई है। अन्तिम कट ऑफ की जानकारी महाविद्यालय की वेबसाईट www.admission.agracollegeagra.org.in पर अपलोड कर दी गई है तथा कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दी गई है।
सत्र 2023-24 हेतु स्नातक स्तर के विभिन्न कोर्सों हेतु अंतिम योग्यता सूची निम्न प्रकार है-

बीएससी गणित
श्रेणी योग्यता सूचकांक साक्षात्कर तिथि समय स्थान प्रवेश प्रभारी
सामान्य वर्ग 68.40 4 अगस्त 2023 10.00 प्रातः प्रथम तल, मुख्य परिसर प्रो कल्पना चतुर्वेदी
अन्य पिछड़ा वर्ग 44.60 4 अगस्त 2023 2.00 दोपहर प्रथम तल, मुख्य परिसर
अनुसूचित जाति वर्ग 44.40 4 अगस्त 2023 2.00 दोपहर प्रथम तल, मुख्य परिसर
ईडब्ल्यूएस 66.00 4 अगस्त 2023 10.00 प्रातः प्रथम तल, मुख्य परिसर

बीएससी बायो
श्रेणी योग्यता सूचकांक साक्षात्कर तिथि समय स्थान प्रवेश प्रभारी
सामान्य वर्ग 69.60 5 अगस्त 2023 10.00 प्रातः प्रथम तल, मुख्य परिसर प्रो कल्पना चतुर्वेदी
अन्य पिछड़ा वर्ग 56.80 5 अगस्त 2023 2.00 दोपहर प्रथम तल, मुख्य परिसर
अनुसूचित जाति वर्ग 56.60 5 अगस्त 2023 2.00 दोपहर प्रथम तल, मुख्य परिसर
ईडब्ल्यूएस 65.60 5 अगस्त 2023 10.00 प्रातः प्रथम तल, मुख्य परिसर

बीए छात्र/छात्रा
श्रेणी योग्यता सूचकांक साक्षात्कर तिथि समय स्थान प्रवेश प्रभारी
सामान्य वर्ग 68.60 4 अगस्त 2023 10.00 प्रातः भूतल, मुख्य परिसर प्रो राजीव द्विवेदी
अन्य पिछड़ा वर्ग 60.00 5 अगस्त 2023 10.00 प्रातः भूतल, मुख्य परिसर
अनुसूचित जाति वर्ग 60.00 5 अगस्त 2023 10.00 प्रातः भूतल, मुख्य परिसर
अनुसूचित जनजाति वर्ग 53.80 5 अगस्त 2023 10.00 प्रातः भूतल, मुख्य परिसर
ईडब्ल्यूएस 50.60 4 अगस्त 2023 10.00 प्रातः भूतल, मुख्य परिसर

बीकॉम
श्रेणी योग्यता सूचकांक साक्षात्कर तिथि समय स्थान प्रवेश प्रभारी
सामान्य वर्ग 81.60 4 अगस्त 2023 10.00 प्रातः प्रथम तल, मुख्य परिसर प्रो अमिता सरकार
अन्य पिछड़ा वर्ग 69.40 4 अगस्त 2023 2.00 दोपहर प्रथम तल, मुख्य परिसर
अनुसूचित जाति वर्ग 63.00 4 अगस्त 2023 2.00 दोपहर प्रथम तल, मुख्य परिसर
ईडब्ल्यूएस 75.00 4 अगस्त 2023 10.00 प्रातः प्रथम तल, मुख्य परिसर

बीबीए
श्रेणी योग्यता सूचकांक साक्षात्कर तिथि समय स्थान प्रवेश प्रभारी
सामान्य वर्ग 85.60 5 अगस्त 2023 10.00 प्रातः प्रथम तल, मुख्य परिसर प्रो अमिता सरकार
अन्य पिछड़ा वर्ग 74.80 5 अगस्त 2023 10.00 प्रातः प्रथम तल, मुख्य परिसर
अनुसूचित जाति वर्ग 69.60 5 अगस्त 2023 10.00 प्रातः प्रथम तल, मुख्य परिसर
ईडब्ल्यूएस 53.60 5 अगस्त 2023 10.00 प्रातः प्रथम तल, मुख्य परिसर

बीसीए
श्रेणी योग्यता सूचकांक साक्षात्कर तिथि समय स्थान प्रवेश प्रभारी
सामान्य वर्ग 76.80 5 अगस्त 2023 2.00 दोपहर प्रथम तल, मुख्य परिसर प्रो अमिता सरकार
अन्य पिछड़ा वर्ग 68.80 5 अगस्त 2023 2.00 दोपहर प्रथम तल, मुख्य परिसर
अनुसूचित जाति वर्ग 60.60 5 अगस्त 2023 2.00 दोपहर प्रथम तल, मुख्य परिसर
ईडब्ल्यूएस 67.60 5 अगस्त 2023 2.00 दोपहर प्रथम तल, मुख्य परिसर

मीडिया समन्वयक प्रो अमित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएससी बायोटैक्नोलोजी में प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं। इस कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक अर्ह छात्र-छात्रायें कार्य दिवस में बायोटैक्नोलोजी विभाग में सम्पर्क कर सकते हैं। सभी कोर्सों में प्रथम सूची के विद्यार्थियों को 10 अगस्त तक फीस जमा करके प्रवेश अधिकारियों को दिखाना होगा। उसके बाद उनका प्रवेश मान्य नहीं होगा। उन्होंने बताया कि बीएससी में कुल 1160, बीए में कुल 1258, बीकॉम में 360 तथा बीबीए व बीसीए में 60-60 सीटें हैं।

उपरोक्त योग्यता सूची में अर्ह छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने समस्त मूल पत्रजात यथा हाईस्कूल, इण्टर की अंक तालिका, टीसी, चरित्र-प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड आदि अपने साक्षात्कार की निर्धारित तिथि व समय पर महाविद्यालय में उपस्थित हों तथा सम्बन्धित प्रवेश अधिकारी से सम्पर्क करें।

इस अवसर पर प्रो आरके श्रीवास्तव, मीडिया समन्वयक प्रो अमित अग्रवाल, प्रो केपी तिवारी, प्रो केडी मिश्रा, डा आनंद पाण्डे, डा बीके शर्मा, डा चन्द्रवीर सिंह, डा आरपी सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment