मून ब्रेकिंग, आगरा। नीरी यानि राष्ट्रीय भारतीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान की रिपोर्ट के मुताबिक नए साल पर ताजमहल में बड़ा हादसा हो सकता है और इस हादसे की वजह होगी ताजमहल में आने वाली लाखों की भीड़ और भगदड़।
देखने में आ रहा है कि जैसे जैसे 1 जनवरी 2018 पास आती जा रही है वैसे वैसे ही ताजमहल देखने वाले सैलानियों की संख्या में लगातार ईफाजा होता जा रहा है। ASI रिपोर्ट के मुताबिक हर साल नव वर्ष पर ताज सैलानियों की संख्या एक लाख पार कर जाती है। गौरतलब है की पिछले गुरूवार ताजमहल पर भारी भीड़ जुटी थी और भगदड़ में 4 लोग घायल हो गए थे। इतना ही नहीं प्रतिदिन ताजमहल देखने को लेकर प्रवेश द्वार पर काफी मारा-मारी देखी जा रही है जिसके चलते कई सैलानियों को बिना ताज़ देखे ही मायूस होना पड़ा है और इसका गुस्सा भी उन्होंने जाहिर किया।
नीरी की रिपोर्ट के मुताबिक़ वीकेंड और नया साल का दिन एक साथ होने के कारण आने वाले सप्ताह में सैलानियों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोत्तरी होगी। अगर ताजमहल में कहीं भी व्यवस्था बिगड़ी तो ताजमहल देखने आई भीड़ बेकाबू हो सकती है और एक बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए नीरी ने ASI को ताजमहल में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने की सलाह दी है।
वहीँ ASI ने भी संकेत दिए हैं कि वह आने वाले इन दिनों में ताजमहल देखने वाले सैलानियों की संख्या निर्धारित कर सकता है ताकि सभी सैलानी ताज़ का दीदार कर सके और कोई हादसा भी न हो।