आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र के विजय नगर में स्थित वूमेंस पल्स हॉस्पिटल में उस समय हंगामा ही गया जब इलाज के दौरान एक महिला और उसके हाल ही जन्मे बच्चे की मौत हो गयी। आक्रोशित परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा काटा और महिला चिकित्सक बबिता गुप्ता पर लापरवाही के आरोप लगाए। हॉस्पिटल में हंगामे की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी और हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया।
मामला विजय नगर स्थित वूमेंस पल्स हॉस्पिटल का है। इस हॉस्पिटल में धूलियागंज निवासी मनीष बघेल ने अपनी गर्भवती पत्नी को डिलेवरी के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। इस हॉस्पिटल की चिकित्सक बबिता गुप्ता से उसकी पत्नी का पहले से ही इलाज चल रहा था। डिलेवरी के लिए प्रसूता को सुबह भर्ती कराया था लेकिन इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ने लगी और हॉस्पिटल प्रशासन ने उसे एसएन भेज दिया।
पीड़ित परिजनों का आरोप है कि प्रसूता को ऑटो से एसएन भेज दिया और उसकी जानकारी परिजनों को भी नही दी गई। प्रसूता ने एसएन हॉस्पिटल में बच्ची को जन्म दिया और कुछ देर बाद बच्ची और प्रसूता दोनो की मौत हो गयी।
विवाहिता की मौत से गुस्साए परिजन वूमेंस पल्स हॉस्पिटल पहुँचे और महिला चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया और मृतका लक्ष्मी की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। इस हॉस्पिटल की महिला चिकित्सक फिरोजाबाद में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में लेक्चरर के पद पर एसएन मेडिकल कॉलेज में है लेकिन इसके बावजूद भी अपना पर्सनल हॉस्पिटल चला रही है। इस महिला की मौत ने इस महिला चिकित्सा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।