Home » यूपी में नरसंहार : एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या, बच्चों को भी नहीं बख्शा

यूपी में नरसंहार : एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या, बच्चों को भी नहीं बख्शा

by admin
Massacre in UP: Five members of the same family killed, even children were not spared

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या से इलाके में सनसनी मच गई। यहां नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव में बीती रात यह वारदात हुई। जहां 42 वर्षीय राहुल तिवारी, उनकी पत्नी 38 वर्षीय प्रीति और तीन बेटियों की हत्या कर दी गई। बेटियों की उम्र 12 साल, 7 साल और 5 साल बताई जा रही है। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। जानकारी मिलते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कौशांबी का रहने 42 वर्षीय राहुल तिवारी अपने परिवार के साथ नवाबगंज के खागलपुर गांव में किराए पर रहते थे। राहुल तिवारी उनकी पत्नी 38 वर्षीय प्रीति और तीन बेटियों की (बेटियों की उम्र 12 साल, 7 साल और 5 साल) नृशंस हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर नवाबगंज थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है।

पुलिस जब मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो दंग रह गई। यहां राहुल तिवारी की लाश फंदे में लटक रही थी, वहीं उनकी पत्नी और तीनों बेटियों की लाश बेड पर पड़ी हुई थी। इन चार लोगों की गला रेतकर हत्या की गई थी। बेड उनके खून से पूरा लाल हो चुका था।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए शोक जाहिर किया है। सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर निष्पक्षता के साथ जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई के निर्देश दिए हैं।

Related Articles