Home » राजपुर चुंगी में शहीद लांस नायक गोविंद सिंह मेहता की लगेगी प्रतिमा, परिवार में ख़ुशी की लहर

राजपुर चुंगी में शहीद लांस नायक गोविंद सिंह मेहता की लगेगी प्रतिमा, परिवार में ख़ुशी की लहर

by admin

आगरा। शहीदों के सम्मान में प्रतिमाएं लगाए जाने या फिर उनके नाम पर किसी स्थान का नाम किये जाने की घोषणाएं तो अक्सर कर दी जाती हैं लेकिन उसके बाद उन्हें अमलीजामा पहनाए जाने की याद किसी को नहीं रहती। यहाँ तक कि सरकार और स्थानीय प्रशासन को याद दिलाने और शहीद के इस सम्मान के लिए शहीद के परिजनों की चप्पलें तक घिस जाती हैं। ऐसे ही एक परिवार की आस आज पूरी हो गयी है। राजपुर चुंगी शमशाबाद रोड पर स्थित तिकोनिया पार्क में शहीद लांस नायक गोविंद सिंह मेहता की प्रतिमा लगाई जाएगी। शहीद की प्रतिमा स्थापित कराने के लिए आज उक्त स्थान पर भूमि पूजन हुआ।

राजौरी पुंछ में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए राजपुर चुंगी निवासी लांस नायक गोविंद सिंह मेहता के परिजन शहीद लांस नायक गोविंद सिंह मेहता की शहादत व उनकी याद में एक स्मारक बनवाने के लिए प्रयासरत थी। आज महापौर नवीन जैन के सहयोग और क्षेत्रीय पार्षद जगदीश पचौरी के प्रयास से पूरी हो गयी है।

राजपुर चुंगी शमशाबाद रोड पर स्थित तिकोनिया पार्क में शहीद लांस नायक गोविंद सिंह मेहता की प्रतिमा लगाई जाएगी। शहीद की प्रतिमा स्थापित कराने के लिए आज उक्त स्थान पर भूमि पूजन शहीद के पिता प्रताप सिंह मेहता व शहीद के पुत्र लक्ष्मण का द्वारा किया गया। इस दौरान शहीद का पूरा परिवार मौजूद रहा प्रतिमा स्थापित करने के लिए हुए भूमि पूजन के दौरान सभी की आंखें नम हुई और सभी ने लांस नायक गोविंद सिंह मेहता को याद किया।

शहीद के परिजनों का कहना था कि शहीद लांस नायक गोविंद सिंह मेहता 14 दिसंबर 2015 को राजौरी पुंछ में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए थे तभी से वह उनकी याद में शहीद स्मारक बनाने के लिए प्रयासरत थे लेकिन आज क्षेत्रीय पार्षद के प्रयास और महापौर नवीन जैन के सहयोग से तिकोनिया पार्क में लास्ट नाइट गोविंद सिंह की प्रतिमा स्थापित होगी। इसके लिए क्षेत्रीय पार्षद और महापौर को साधुवाद है।

Related Articles