आगरा। थाना कोतवाली क्षेत्र के एक परिवार में उस समय हड़कम मच गया जब प्रसाद के रूप में मिली मिठाई को खाकर एक ही कई परिवार सदस्य बेहोश हो गए और उनके मुंह से झाग निकलने लगे। परिवार के सदस्यों को बेहोश होते देख और मुंह से झाग निकलता देखकर परिवार के सदस्य घबरा गए। आनन फानन में बेहोश हुए लोगो को परिवार के लोग सरकारी अस्पताल लेकर भागे और उन्हें भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पीड़ित ने बताया कि घीया मंडी खारी कुआं पर जुमेरात के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमे प्रसाद वितरण के लिए मंगी नामक मिठाई वाले से मिठाई मंगाई थी। मुस्ताक मिठाई लेकर आया और प्रसाद के रूप में उसने अपने परिवार में सभी को मिठाई बांट दी। मिठाई ग्रहण करने के उपरान्त ही सब लोगो के मुंह से झाग निकलने लगे जिसमे 8 महिलाये,दो बच्चे सहित एक पुरुष की गंभीर रूप से बीमार हो गए। परिवार के लोगो की हालत खराब होने पर आनन-फानन में पड़ोसियो के सहयोग से सभी को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुँची पुलिस ने पीड़ितों से घटना की जानकारी ली और इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी। पुलिस ने मिठाई के सैंपल लिए और मिठाई की दुकान को सीलकर सभी सेंपल को जांच के लिए भेज दिया है।
वही जिला अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि फूड पॉइजनिंग के चलते सभी लोगो का स्वास्थ्य बिगड़ा है। सभी का इलाज चल रहा है।