Home » मोहर्रम एवं गणेश उत्सव पर ठीक करें व्यवस्थाऐं, शांति समिति की बैठक संपन्न

मोहर्रम एवं गणेश उत्सव पर ठीक करें व्यवस्थाऐं, शांति समिति की बैठक संपन्न

by admin

आगरा। मोहर्रम एवं गणेश उत्सव पर त्यौहारों से संबंधित सभी व्यवस्थाऐं समय पूर्व सुदृण कर ली जायें, इस आशय के निर्देश थाना फतेहाबाद में आयोजित शांति समिति की बैठक में एसपीआरए प्रमोद कुमार एवं सीओ प्रभात कुमार ने दिये। उन्होंने ताजियों के रूट, उनको रखने के स्थान के बारे में विस्तृत चर्चा की। साथ ही निर्देश दिये की मोहर्रम के जुलूस में ट्यूब लाइट आदि को फोडकर अखाडेबाजी नहीं की जायेगी।

बैठक में इस बार ग्राम प्रधानों को भी बुलाया गया। उन्हें गणेश प्रतिमा विर्सजन के बारे में भी जानकारी दी और सभी लोगों को निर्देश दिये कि प्रतिमाओं का विर्सजन यमुना नदी के किनारे खोदे गये गढ्ढों में करें। साथ ही गांव के स्वच्छ तालाब में विर्सजन कर सकते है, यमुना नदी में विर्सजन नहीं करने दिया जायेगा।

मोहर्रम के लिए एक समिति का गठन किया गया जिसमें इरशाद खां को अध्यक्ष, इकरार खां को उपाध्यक्ष तथा दानिश खां को सचिव बनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से इंस्पैक्टर प्रवेश कुमार, अनम खां, असलम खां, आलोक अनवरिया, शमसाद अली, पीयूष शर्मा, डा. बिजेंद्र शर्मा, मौ. राशिद सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment