• श्री राधारानी सेवा मंडल की गोवर्धन, मथुरा में महासेवा 13 व 14 दिसंबर को
• 14 वीं बार होगा श्री महाछप्पन भोग, भजन संध्या, फूल बंगला और 15 वीं बार भंडारे का आयोजन
• 13 दिसंबर को श्रीगिर्राज जी की लगाई जाएगी दुग्धधारा परिक्रमा, 14 को होगी साधु संत सेवा एवं भंडारा
आगरा। प्रभु की सेवा करनी है तो मानव की सेवा करते हुए ही आगे बढ़ा जा सकता है। इसी ध्येय के साथ राधारानी सेवा मंडल विगत 15 वर्षों से ब्रज की पावन धरा गोवर्धन में सेवा करता आ रहा है। इस वर्ष फिर से सेवा कार्य अनवरत जारी रहेगा। गोवर्धन परिक्रमा में सेवा के कई प्रकल्पों को पूर्ण किया जाएगा।
आमंत्रण पत्र विमोचन समारोह में यह बताया संस्थापक गोविंद शरण गर्ग ने। बल्केश्वर स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर परिसर में राधारानी सेवा मंडल द्वारा गोवर्धन, मथुरा में आयोजित होने जा रहे दो दिवसीय महासेवा आयोजन की रूपरेखा बताई गई।
विवेक वार्ष्णेय ने बताया कि 13 दिसंबर को आगरा से बसों द्वारा भक्तगण गोवर्धन के लिए निकलेंगे। प्रातः 11 बजे मानसी गंगा के जल से श्री गिर्राज महाराज जी की परिक्रमा लगाई जाएगी। परिक्रमा के मध्य विभिन्न स्थलों पर मेवा का दूध गरीबों को वितरित किया जाएगा। सुनील गुप्ता ने बताया कि दुग्ध से परिक्रमा लगाने की मान्यता है किंतु संस्था द्वारा सेवा प्रकल्प का पालन करते हुए परिक्रमा में दुग्ध वितरण किया जाएगा। परिक्रमा के मध्य ही साध्वी सेवा की जाएगी। गोवर्धन में रहने वालीं साध्वियों के लिए भोजन, गर्म कपड़ों, आवश्यकता के सामान की व्यवस्था संस्था करेगी।
अविनाश राणा ने बताया कि दानघाटी, गोवर्धन के सामने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर सायं 5 बजे से महाछप्पन भोग, भजन संध्या एवं फूल बंगला का आयोजन होगा। झूमर के फूल बंगले में श्रीनाथ जी के दर्शन होंगे। राहुल गर्ग ने बताया कि 5100 किलो छप्पन भोग प्रभु चरणों में अर्पित होगा। भजन संध्या में फूलों की होली, मयूर नृत्य, खाटू श्याम जी की झांकी आदि होगी। संतोष मित्तल एवं सियाराम पवन कुमार ने बताया कि आयोजन के द्वितीय दिवस 14 दिसंबर को 15 वां महा भंडारा आयोजित होगा।
साधु संत सेवा एवं भंडारा मंदिर परिसर में प्रातः 11 बजे से होगा। बता दें कि मंदिर ब्रह्मलीन संत गया प्रसाद जी की साधना स्थली है। आमंत्रण पत्र विमोचन के अवसर पर संस्थापक गोविंद शरण गर्ग, विवेक वार्ष्णेय, संतोष मित्तल, संजीव अग्रवाल, लवी गोयल, अविनाश राणा, राहुल गर्ग, प्रमोद दीक्षित, सुनील गुप्ता, प्रमोद मांगलिक, रोहित त्यागी, पूर्व पार्षद दीपक ढल, आनंद मंगल, सियाराम पवन, राकेश माहेश्वरी, कौशल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।