Home आगरा दयालबाग क्षेत्र में गूँजे महाराजा अग्रसेन के जयकारे, अग्रवाल संगठन ने निकाली भव्य शोभायात्रा

दयालबाग क्षेत्र में गूँजे महाराजा अग्रसेन के जयकारे, अग्रवाल संगठन ने निकाली भव्य शोभायात्रा

by admin

आगरा। भगवान श्री राम के वंशज सूर्यवंशी महाराजा अग्रसेन की 5146वीं जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार शाम दयालबाग के अग्रवाल संगठन द्वारा महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

प्रगति पुरम मंदिर पार्क पर बीएम ग्रुप के चेयरमैन एवं राजा जनक रहे आलोक अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा अग्रसेन की आरती उतारकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। यहां से शुरू होकर शोभा यात्रा दयालबाग के विभिन्न क्षेत्रों में होती हुई अग्रोहा धाम बने हरिओम सेवा सदन पर संपन्न हुई।

भगवान गणेश, 18 नागकन्याओं, 18 राजकुमारों, बग्गी पर विराजमान महाराजा अग्रसेन और माधवी के स्वरूप रमेश चंद गोयल एवं शीला देवी, ढोल ताशों, बैंड बाजों और अंत में महाराजा अग्रसेन जी के तस्वीर वाली झांकी के साथ आकर्षक लाइटिंग, जगह-जगह स्वागत, पुष्प वर्षा और आरती के सिलसिले ने शोभा यात्रा को भव्यता और व्यापकता प्रदान की। इस दौरान महाराजा अग्रसेन के जयकारों से दयालबाग क्षेत्र रह-रहकर गूंजता रहा।

शोभायात्रा में स्वागताध्यक्ष सुरेश चंद गर्ग (तपन ग्रुप), अग्रवाल संगठन दयालबाग के संरक्षक सुरेश अग्रवाल, कुलवंत मित्तल, अध्यक्ष मनोज अग्रवाल अछनेरा वाले, विकास बंसल (लड्डू भाई), सतीश गोयल, जयेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल (एकाउंट्स होम), हिमांशु अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, राजीव खेमका, विनोद गर्ग (मामा) और वीरेंद्र अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: