श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना संक्रमित हो गए हैं। महंत ने बुधवार को जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण जन्म स्थान में भगवान श्रीकृष्ण का सरयू नदी के जल से अभिषेक किया था।
गुरुवार सुबह हल्का बुखार और सांस लेने में परेशानी के बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी खबर जैसे ही फैली तो लखनऊ से दिल्ली तक खलबली मच गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा प्रशासन से महंत के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उपचार में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। बाद में महंत को एंबुलेंस से मेदांता अस्पताल भेज दिया गया।
डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे उन्हें जानकारी मिली कि महंत को हल्का बुखार है और सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इस सूचना पर वो मुख्य चिकित्सा अधीक्षक स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेकर आश्रम में पहुंचे। महंत का उपचार करने के साथ कोरोना की जांच की गई। बाद में महंत की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आ गई।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास मंगलवार को अयोध्या से सरयू का जल लेकर मथुरा में श्री क्रष्ण जन्माष्टमी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे। वे यहां सीता राम मंदिर में ठहरे हुए थे। गुरुवार सुबह डॉक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम सीताराम मंदिर में महंत नृत्य गोपाल दास का चेकअप करने के लिए पहुंची, उन्हें बुखार और खांसी होने पर कोरोना की जांच की गई, रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इलाज़ के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।