आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव लालपुरा में इन दिनों रातों-रात शीशम के कीमती पेड़ों पर लकड़ी माफियाओं द्वारा आरी चलाकर लकड़ियों को ऊंची कीमत पर बेचा जा रहा है। वहीं वन विभाग मौन दिखाई दे रहा है।
आपको बता दें पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में इन दिनों लकड़ी माफिया पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। सर्दी के मौसम में सहालग के समय शादियों में शीशम की लकड़ी की मांग फर्नीचर के लिए बढ़ रही है। जिससे लगातार अब लकड़ी माफिया सक्रिय होकर शीशम के पेड़ों पर आरी चला रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव लालपुरा में लकड़ी माफिया शीशम के पेड़ों पर रात के समय आरी चलाकर पेड़ों को काट रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि शीशम के कीमती पेड़ कटने से पर्यावरण को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। शीशम का पेड़ हमारे जीवन में विशेष योगदान देते हैं, जो प्रदूषण को समाप्त करने में भरपूर सहयोग करते हैं। ऐसे वृक्षों की लकड़ी माफिया काटकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं वन विभाग द्वारा इन लकड़ी माफियाओं पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और लकड़ियों को काटकर ऊंची कीमतों पर वाहनों में भरकर क्षेत्र की टालों पर बेचा जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।