आगरा। एक मोहल्ले में तीन युवकों ने घर में अकेली नाबालिग किशोरी का जबरन अश्लील वीडियो बना लिया। उसके बाद युवक रुपए ऐंठने के लिए पीड़ित युवती को ब्लैकमेल कर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे। किशोरी ने अपने परिजनों को पूरी बात बताई जिसके बाद पिता की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे के एक मोहल्ले में 13 वर्षीय किशोरी को घर में अकेला पाकर पड़ोस की नाई की दुकान में काम करने वाले तीन युवकों ने किशोरी को बहला-फुसलाकर उसका जबरन अश्लील वीडियो बना लिया। किशोरी के माता-पिता अपनी किसी रिश्तेदारी में गए हुए थे। आरोपी युवक नाबालिग किशोरी को अश्लील वीडियो वायरल कर देने की धमकी देने लगे। लगातार किशोरी को अपने घर से रुपए लाने को दबाव बना रहे थे। जिसे लेकर किशोरी ने अपने घर की अलमारी में रखे सोने के कुंडल, अंगूठी, मंगलसूत्र, सोने का ओम पेंडल तीनों युवकों को दे दिए। उसके बाद भी तीनों युवकों का मन नहीं भरा और किशोरी को दोबारा से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए की मांग करने लगे। युवकों की धमकी से किशोरी डर के मारे सहम गई।
परेशान किशोरी ने पूरे घटनाक्रम के बारे में अपनी मां को अवगत कराया। जिसे लेकर पीड़ित किशोरी अपने माता-पिता के साथ बाह थाने पहुंची और पुलिस को मामले से अवगत कराया। परिजनों शिकायत कर तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। किशोरी के पिता के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक एवरन पुत्र दिनेश चंद्र, आंसू पुत्र रामचंद्र एवं शिवम पुत्र राजू के खिलाफ 354, 380, पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी युवकों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है। आरोपी युवक फरार बताए गए हैं।