Home » लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी कार, पिता-पुत्र की मौत

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी कार, पिता-पुत्र की मौत

by admin

आगरा। थाना फतेहाबाद इलाके के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे टोल टैक्स के पास एक तेज गति से आ रही स्विफ्ट डिजायर अचानक से पलट गई। जिसके बाद लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चीख पुकार मच गई। स्विफ्ट कार के पलटते ही राहगीर और ग्रामीणों ने कार सवारों की मदद के लिये दौड़ लगा दी।

इस हादसे में तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में राहगीरों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिये आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया लेकिन इस बीच दो लोगों की मौत हो गयी। जिनकी मौत हुई है वो पिता पुत्र थे।

वहीँ गंभीर रूप से घायल लोगों का उपचार एसएन में चल रहा है। जिसमें एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस और एसएन मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के मुताबिक यह सभी लोग कन्नौज के भागलपुर के रहने वाले थे जो एक शादी समारोह में आगरा आ रहे थे।

थाना फतेहाबाद टोल के पास आते ही कार अचानक पलट गई और यह हादसा हो गया। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है और जिन दो लोगों पिता-पुत्र की मौत हुई है उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतको के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गयी है।

Related Articles

Leave a Comment