Home » लखनऊ-आगरा फ्लाइट 26 दिसंबर तक के लिए स्थगित

लखनऊ-आगरा फ्लाइट 26 दिसंबर तक के लिए स्थगित

by admin
Lucknow-Agra flight postponed till December 26

Agra. कोहरे की मार रेलवे के साथ हवाई यातायात पर भी पड़ने लगी है। आगरा रेल मंडल ने दो दिन पहले अपनी 20 ट्रेनों का संचालन रोक दिया तो लखनऊ से आगरा आने वाली फ्लाइट को 26 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। मौसम में छाए बादल और कोहरे को लेकर फ्लाइट को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

आगरा में गुरुवार सुबह से बादल छाए हुए हैं और हल्की हल्की बूंद भी गिर रही है। इस बारे में मौसम विभाग ने हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। इसके साथ आने वाले दिनों में कोहरा भी छा सकता है। कोहरे और बारिश के पूर्वानुमान के चलते लखनऊ-आगरा फ्लाइट को कोहरे के चलते 26 दिसंबर तक स्थगित कर दिया है। पिछले कई दिनों से धुंध के चलते फ्लाइट लेट हो रही थी।

खेरिया एयरपोर्ट के निदेशक ए अंसारी ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को 26 दिसंबर तक स्थगित रहेगी। 27 दिसंबर से फ्लाइट पहले की तरह सुबह 8.25 पर लखनऊ से आगरा के लिए उड़ान भरेगी। फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उपलब्ध रहेगी। दिसंबर माह में कोहरे के चलते रेलवे द्वारा पहले ही आगरा लखनऊ इंटरसिटी सहित कई ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया है।

मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जताया है। आगरा से सटे जिलों में बूंदाबांदी होने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को न्यूनमत तापमान 15.7 डिग्री है। इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक सुबह कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की है।

Related Articles