आगरा। बीच सड़क पर भाजपा नेत्री ने इंस्पेक्टर से की बवाल कर दिया। भाजपा नेत्री एसपी सिंह के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन से लौट रही थी। आगरा थाना एत्मादपुर के बरहन तिराहे पर यह पूरा हाई प्रोफाइल ड्रामा चला। बीजेपी के आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से प्रत्याशी एस पी सिंह बघेल के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद काफिला गुजर रहा था। तभी गाड़ी को रोकने को लेकर भाजपा नेत्री एत्मादपुर थानाध्यक्ष पर भड़क गई और थानाध्यक्ष पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया और जमकर खरी खोटी सुनाई।
भाजपा नेत्री अपनी सिफारिश लगाने के लिए विधायकों और मंत्रियों तक फोन लगाती रही लेकिन इंस्पेक्टर ने किसी भी नेता से बात करने से साफ इंकार कर दिया।
फिलहाल पुलिस ने भाजपा नेत्री को हिरासत में लिया है और थाने ले गई है। देखना यह होगा कि चुनाव के ऐसे समय में इन नेताओं पर चुनाव आयोग क्या कार्यवाही करता है।