कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र, दिल्ली और छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। शासन प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सख़्ती बरत रहा है लेकिन इसके बावजूद कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा। जिसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने आज शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के सभी जिलों में प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। योगी सरकार ने यह भी कहा है कि यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क के दिखता है तो उसका ₹1000 चालान काटा जाए और दूसरी बार गलती करने पर ₹10000 का चालान काटा जाए।
उत्तर प्रदेश सरकार के इस आदेश के बाद सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को बंदी रहेगी, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे। जिन क्षेत्रों से कोरोना मरीज सामने आएंगे उन क्षेत्रों में व्यापक रूप से सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारियों, सीएमओ और टीम 11 के सदस्यों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला लिया है। प्रदेश में सभी के लिए माफी लगवाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल के साथ-साथ खेल L2 व L3 स्तर के अस्पतालों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं भी बेड की कमी नहीं होनी चाहिए और अस्पतालों में प्रशिक्षित मानव संसाधन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।