Home » Lockdown Man of Agra, न करना ये काम वर्ना खुलेआम लग जायेगी क्लास

Lockdown Man of Agra, न करना ये काम वर्ना खुलेआम लग जायेगी क्लास

by admin
Lockdown Man of Agra, do not do this work or else will open class

Agra. देश को स्वच्छ बनाने और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की जिससे लोग स्वच्छता के महत्व को समझे और इसे जीवन में अपनाए। पीएम के इस अभियान में देशवासी शामिल हुए तो शहर के एक शिक्षक ने इस अभियान से अपनी अलग पहचान बना ली है। लगभग 61 साल के इस शिक्षक का नाम विजय कुमार गौतम है जिन्हें आज लोग लॉकडाउन-मैन (Lockdown Man of Agra) के नाम से जानते हैं जिनका काम इस समय शहर को गंदगी से दूर रखना है।

विजय कुमार इस समय शहर में न सिर्फ गंदगी को बीनते हैं बल्कि सड़क पर थूकने व गंदगी फैलाने वाले लोगों को भी टोकते हैं। इसके लिए वे हिंदी और अंग्रेजी में दोनों में व्यक्ति को नसीहत देते हैं। लॉकडाउन के दौरान शिक्षक विजय कुमार गौतम ने आगरा में स्वच्छता के संदेश के प्रचार प्रसार को अपने जीवन का हिस्सा बना लिया।

61 साल के विजय कुमार गौतम ने लॉकडाउन मैन का चोला पहना है। घर से निकलने से पहले वह वो जैकेट पहनते हैं जिस पर लॉकडाउन मैन में लिखा हुआ है। इस जैकेट पर उनका मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है। विजय साइकिल पर निकलते है और हाथ में लाउडस्पीकर लेकर शहर के सभी चौराहों पर भ्रमण करते हैं। विजय शहर के चौराहों के साथ साथ कॉलोनियों में स्वच्छता का संदेश देते हैं। यदि कोई उन्हें चौराहे या सड़क पर गंदगी फैलाता हुआ, मसाला खाकर थूकता हुआ नजर आता है तो उसकी हिंदी और अंग्रेजी में जमकर क्लास भी लगाते हैं। इस दौरान विजय कुमार गौतम आम लोगों को स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की
नसीहत भी देते हैं।

Lockdown Man of Agra विजय गौतम ने बताया कि जब कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगा तो वह बेरोजगार से हो गए। वे शिक्षक हैं और अपने घर में ट्यूशन पढ़ाते थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से बच्चों ने आना बंद हो गया और आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है लेकिन इन हालातों में विजय कुमार गौतम में एक नई सोच ने जन्म लिया। लॉकडाउन से अभी तक 8 महीने से अधिक समय बीत चुका है और विजय कुमार गौतम हर दिन अपने घर से लॉकडाउन मैन का चोला पहनकर साईकल पर निकल पड़ते हैं, लोगों में स्वच्छता की अलख जगाने के लिए। उनके हाथों में छोटी माइक होती है जिसके जरिए वह हिंदी-अंग्रेजी में बारी-बारी से गंदगी ना फैलाएं स्वच्छता अपनाएं, मास्क जरूर पहनें, 2 गज की दूरी बनाए रखें जैसे समाज को प्रेरणा देने वाले संदेश देते हैं।

लगभग 7 महीनों में विजय जगह जगह जाकर गंदगी करने वालों को टोक कर नसीहत दे चुके है जिसके बाद शहर शिक्षक विजय कुमार गौतम को अब लॉकडाउन-मैन के नाम से पुकारने लगा। आज का Lockdown Man विजय कुमार गौतम भले ही तंगहाली में जी रहे हो लेकिन उनमें जज्बे और जोश में कोई कमी नहीं है। लॉकडाउन के दिनों को याद करते हुए बेशक विजय कुमार गौतम की आंखों में आंसू आ गए, लेकिन वर्तमान में विजय जो कर रहे हैं इसके लिए उन्हें गर्व है।

61 साल के विजय कुमार गौतम बताते है कि लॉकडाउन खुलने के बाद जिंदगी पटरी पर लौटी है। स्थिति कुछ हद तक सामान्य होने पर वो घर पर ट्यूशन लेने के जरिए अपना घर परिवार चला रहे हैं लेकिन इसके बावजूद हर दिन कम से कम 6 घंटे पूरे शहर में लॉकडाउन मैन का चोला पहनकर स्वच्छता का शानदार संदेश देते हैं।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles