मथुरा। नये मतदाताओं को जोड़ने के लिए जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने आरसीए गर्ल्स डिग्री कॉलेज में महिला मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 01 जनवरी 2018 में जो लड़की 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी हो वह अपना पंजीकरण करा लें। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हों और मतदाता बनने से वंचित रह गये हो वह अपना वोट अपने क्षेत्र केे बीलएओ से सम्पर्क कर अवश्य बनवायें।
डीएम ने कहा कि मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने वाले महिला मतदाता जागरूकता अभियान को लगातार चलाया जाये और उन्हें बताया जाये कि वे छोटे-छोटे लाभ या किसी लालच में पड़कर अपना वोट न दें बल्कि वो अपने बेहतर भविष्य को ध्यान में रखकर अच्छे व योग्य प्रत्याशी को ही वोटिंग करें। मतदाताओं को धार्मिक मुद्दों व धर्म के नाम पर वोट मांगने वालों के बारे में भी सचेत रहना चाहिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट डा0 बसंत अग्रवाल, तहसीलदार सदर, आरसीए गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्य डा0 प्रीति जौहरी, डा0 पल्लवी सिंह सहित अन्य छात्रायें उपस्थित रहीं।