Home » स्मार्ट हेल्थ सेंट्रल लैब का शुभारंभ, सस्ते दामों में कराएं 20 तरह की जांचे वो भी मिनटों में

स्मार्ट हेल्थ सेंट्रल लैब का शुभारंभ, सस्ते दामों में कराएं 20 तरह की जांचे वो भी मिनटों में

by admin

आगरा। मरीजों को कम कीमतों पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने व रियायती दरों पर उनके स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए महापौर नवीन जैन की मौहल्ला क्लीनिक योजना धरातल पर मूर्तरूप ले रही है। इस योजना के तहत शनिवार को महापौर नवीन जैन ने नगर निगम परिसर में स्मार्ट हेल्थ सेंटर की अत्याधुनिक सेंट्रल लैब की शुरुआत की जिसका उद्घटान महापौर द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान नगर आयुक्त अरुण प्रकाश, अपर नगर आयुक्त केबी सिंह और पार्षदगढ़ मौजूद रहे।

इस अत्याधुनिक लैब का उद्घटान करने के बाद महापौर नवीन जैन ने निगम अधिकारियों के साथ पूरी लैब का भ्रमण किया और लैब में होने वाली जांचों के साथ अत्याधुनिक मशीनों की जानकारी ली। इसके बाद महापौर नवीन जैन और नगर आयुक्त अरुण प्रकाश ने लैब में ही अपने ब्लड की जांच कराई और लैब का शुभारंभ किया।

महापौर नवीन जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चिकित्सा सुविधाओं को लेकर गंभीर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान संचालित की है जिसका लाभ गरीब मरीज ले रहा है तो मुख्यमंत्री भी सरकारी स्वास्थ्य चिकित्सा को दुरुस्त करने में लगी है जिससे हर व्यक्ति निरोग हो सके।

महापौर नवीन जैन का कहना है कि आर्थिक कमजोरी के अभाव में शहर का कोई व्यक्ति इलाज से अछूता न रहे इसलिए स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट हेल्थ सेंटर (मोहल्ला क्लीनिक) की शुरुआत की जा रही है। जहाँ एक ही छत के नीचे मरीज अपने स्वास्थ्य का परीक्षण, बीमारी से संबंधित सभी प्रकार की जांच जो सरकार द्वारा तय की गई दरों पर और जन औषधी केंद्र से कम कीमत पर दवाइयां मिल सकेगी।

इसी कड़ी में आज स्मार्ट हैल्थ सेंटर के सेंट्रल लैब का शुभारंभ किया गया है। इस लैब में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई है जिनके माध्यम से 5 मिनट में ही मरीज को उसकी बीमारी से संबंधित रिपोर्ट मिल जायेगी। इस लैब पर केंसर, लीवर, किडनी, डाइबिटीज, हृदय जांच सभी प्रकार के बुखार (मलेरिया,डेंगू, टाइफाइड,वायरल) सभी प्रकार के थायराइड, ब्लड से संबंधित सभी प्रकार की जांच,सभी प्रकार के हेपेटाइटिस की जांच के साथ अन्य प्रकार की बीमारियों की जांच शामिल है।

महापौर ने बताया कि इस लैब में अत्याधुनिक मशीनें लगी है जिनकी कीमत 4 करोड़ 80 लाख रुपये है। इन मशीनों से खास बात है कि 1 घंटे में 1800 लोगों की जांच की जा सकती है। सभी मशीने यू एस की है। देश में आगरा दूसरा ऐसा शहर है जहां इन मशीनों के माध्यम से आम जनमानस के लिए इस तरह की सुविधा शुरू की गयी है।

महापौर नवीन जैन का कहना था कि स्मार्ट हेल्थ सेंटर (मोहल्ला क्लीनिक) योजना के तहत अभी तक शहर के अलग अलग 10 स्थानों पर स्मार्ट हेल्थ सेंटर खोले जाने है। अभी तक नगर निगम एम जी रोड, आवास विकास और खंदारी पर स्मार्ट हेल्थ सेंटर बनाये जा रहे है। नगर निगम एमजी रोड पर बन रहे हेल्थ सेंटर का काम खत्म हो जाएगा और वहाँ पर जल्द ही ओपीडी की शुरुआत की जाएगी, जहाँ एमबीबीएस चिकित्सक गरीब मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण करेंगे। ऐसे मरीजों को यही से कम दामों पर दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएगी।

नगर आयुक्त अरुण प्रकाश का कहना था कि महापौर नवीन जैन की प्रेरणा से शहर भर में हेल्थ सेंटर खोले जा रहे हैं और आज स्मार्ट हेल्थ सेंटर की लैब की शुरुआत की गई है। हैल्थ सेंटर खोले जाने का लक्ष्य सिर्फ गरीब लोगों को कम दामों पर बेहतर उपचार व रियायती दरों पर उनके स्वास्थ्य की जांचे कराना है जिससे हर गरीब को बेहतर ईलाज मिल सके।

Related Articles